पाकुड़: जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शिक्षा विभाग द्वारा कराया जा रहा है. इसमें जिले के उत्क्रमित, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा कैसे बेहतर किया जाए इसके बारे में बताया गया.
प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों से अपने-अपने विद्यालयों में व्यक्तिगत सामाजिक योग्यता विकसित करने, कला समेकित शिक्षा, नेतृत्व क्षमता बच्चो में विकसित करने, बच्चों का लर्निंग स्तर बढ़ाने, जिम्मेवारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने का तरीका सिखाया गया. पठन-पाठन के दौरान पढ़ाने के तरीकों में बदलाव लाते हुए बच्चो में सीखने की आदत विकसित करने, क्लास रूम ट्रांजक्शन में बदलाव लाने और उन्हीं तकनिकों को अपनाने की जानकारी दी गयी. इससे बच्चे सरल और आसान तरीके से समझ सके और उनमें गुणात्मक सुधार भी हो.