पाकुड़ : जिले में अंतिम चरण में मतदान होना है. पाकुड़ के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाए इसे लेकर पुलिस पदाधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, थानों के थानेदार के अलावे दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
प्रशिक्षण के दौरान चुनाव के प्रचार-प्रसार और चुनावी सभा को लेकर महत्वपूर्ण नेताओं के मूवमेंट और उनकी सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों, चुनाव आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन, सीमावर्ती क्षेत्रों में उठाए जाने वाले एहतियाती कदम के साथ पुलिस अधिकारियों को उनके दायित्व और कर्तव्यों को भी बताया गया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने संवेदनशील बूथों की सुरक्षा के अलावा वोटिंग के दिन पुलिस के मूवमेंट और चुनाव के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने में बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी.
इसे भी पढे़ं:- पाकुड़ः चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन सहित दिए कई अहम जानकारी
प्रशिक्षण में जिले में पड़ने वाले नक्सल प्रभावित गांव में सुरक्षा के बंदोबस्त के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर भयमुक्त माहौल में मतदान कराने को लेकर चर्चा की गई.