ETV Bharat / state

पाकुड़: प्रशिक्षु दरोगा ने की आत्महत्या, जांच करने पहुंचे DIG

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 11:55 AM IST

पाकुड़ में आत्महत्या का मामला सामने आया है. पाकुड़ नगर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद इस मामले की जांच करने संथाल परगना के डीआईजी पहुंचे और बयान दर्ज किया.

trainee inspector committed suicide in pakur
डीआईजी सुदर्शन मंडल

पाकुड़: नगर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा रानू कुमार ने आत्महत्या कर ली. इस मामले की जांच करने संथाल परगना डीआईजी सुदर्शन मंडल पाकुड़ पहुंचे. डीआईजी ने नगर थाने में मृतक रानू की पत्नी सहित जिले के एसपी, थानेदार से घंटों पूछताछ के बाद बयान दर्ज किया गया.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 2018 बैच के दरोगा रानू कुमार ने बीते देर रात को अपने निजी आवास में आत्महत्या कर ली थी. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और रानू को अस्पताल में ले जा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. जांच करने पहुंचे डीआईजी ने कहा कि प्रशिक्षु दरोगा अपने आवास में आत्महत्या कर ली थी. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी का बयान दर्ज किया गया है. डीआईजी ने आशंका जताई कि परिवार के बीच कोई विवाद हुआ हो, जिसके कारण यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़े- हेमंत सरकार की विफलताओं पर श्वेत पत्र जारी करेगी BJP, विशेष सत्र की कोई विधिवत जानकारी नहीं: नीलकंठ सिंह मुंडा

इधर, एसपी मणिलाल मंडल, एसडीपीओ सहित जिले के दर्जनों पुलिस पदाधिकारी, जवान आज अहले सुबह अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही रानू की पत्नी ससुर सहित कई अन्य परिजन पहुंचे. पुलिस रानू के माता पिता और अन्य परिजनों का इंतजार में थे. परिजन पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पाकुड़: नगर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा रानू कुमार ने आत्महत्या कर ली. इस मामले की जांच करने संथाल परगना डीआईजी सुदर्शन मंडल पाकुड़ पहुंचे. डीआईजी ने नगर थाने में मृतक रानू की पत्नी सहित जिले के एसपी, थानेदार से घंटों पूछताछ के बाद बयान दर्ज किया गया.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 2018 बैच के दरोगा रानू कुमार ने बीते देर रात को अपने निजी आवास में आत्महत्या कर ली थी. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और रानू को अस्पताल में ले जा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. जांच करने पहुंचे डीआईजी ने कहा कि प्रशिक्षु दरोगा अपने आवास में आत्महत्या कर ली थी. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी का बयान दर्ज किया गया है. डीआईजी ने आशंका जताई कि परिवार के बीच कोई विवाद हुआ हो, जिसके कारण यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़े- हेमंत सरकार की विफलताओं पर श्वेत पत्र जारी करेगी BJP, विशेष सत्र की कोई विधिवत जानकारी नहीं: नीलकंठ सिंह मुंडा

इधर, एसपी मणिलाल मंडल, एसडीपीओ सहित जिले के दर्जनों पुलिस पदाधिकारी, जवान आज अहले सुबह अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही रानू की पत्नी ससुर सहित कई अन्य परिजन पहुंचे. पुलिस रानू के माता पिता और अन्य परिजनों का इंतजार में थे. परिजन पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.