पाकुड़: जिले में प्रशिक्षण लेने आए एक दारोगा रानू कुमार ने बीती रात अपने आवास में आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी जैसे ही नगर थाने को मिली थानेदार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और रानू कुमार को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी रानू के परिवार को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-समायोजित किए जाएंगे आउटसोर्सकर्मी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन
नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रानू कुमार बिहार के सिवान जिले के निवासी थे. नगर थाने से दी गयी जानकारी के मुताबिक रानू के परिजन पहुंचने के बाद पुलिस लाइन में एसपी मणिलाल मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवानों की ओर से अंतिम सलामी दी जाएगी. पीएसआई रानू कुमार काफी शांत स्वभाव के थे. नगर थाने की पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.