पाकुड़: जिला में काला हीरा का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोयला से लदे वाहनों को अवैध परिवहन सहित सरकार के नियमों की अनदेखी किए जाने के आरोप में जब्त किया जा रहा है. बावजुद कोयला माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि रात के बजाय अब दिन में ही कोयले का अवैध परिवहन किया जा रहा.
काला हीरा का अवैध कारोबार
जिले में पुलिस के दावे को झुठलाते हुए कोयले से लदे तीन वाहन महेशपुर थाने की पुलिस के सामने से पश्चिम बंगाल की ओर निकल गया. यह गनीमत थी कि कोयले से लदे वाहनों पर वन विभाग की नजर पड़ गई और वह धरा गया. वनपाल बबलु कुमार देहरी एवं वनरक्षी स्टीफन हेंब्रम ने पश्चिम बंगाल की ओर जा रही कोयला से लदे ट्रक संख्या जेएच 19ए 7905, जेएच 02ए 8332 और एनएल 01एन 4531 को जब्त किया है. कोयला से लदे इन वाहनों को वन विभाग ने ट्रांजिट परमिट के अभाव में जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें-पूर्व विधायक राजकिशोर महतो का निधन, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जताया दुख
वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग की तरफ से की गयी कार्रवाई ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है. ऐसा इसलिए कि तीनों कोयले से लदे ट्रक महेशपुर थाना के सामने से होकर गुजर गयी और पश्चित बंगाल की सीमा में प्रवेश करने के पहले ही वन विभाग ने उसे पकड़ लिया.
जब्त वाहनों के कागजातों की जांच
इस मामले में वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जब्त वाहनों के कागजातों की जांच की जा रही है. उन्होने बताया कि कोयला से लदे वाहनों में ट्रांजिट परमिट नहीं था, जिस कारण वाहनों को जब्त किया गया है.