पाकुड़: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ताजा मामला अमड़ापाड़ा थाना इलाके का है, जहां पुलिस ने रात में एक कोल माइंस में छापा मारकर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. आरोपितों के पास से चोरी के सामान बरामद हुए. पुलिस ने पूछताछ के बाद शातिर चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
क्या है मामला
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि अमड़ापाड़ा थाना इलाके में बंद पड़े कोल माइंस में पैनम कोल कंपनी के रखे गए मशीन और वाहनों से लोहा काटकर एक वाहन में ले जाया जा रहा है. इस बात की गुप्त सूचना पर अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस ने बरमसिया गांव के निकट छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक टन वाहनों और मशीनों से काटे गए लोहे को वाहन सहित जब्त किया और तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही साथ चोरों के पास से 14,550 रुपये नगद और मोबाइल भी जब्त किया गया है.
ये भी देखें- पायलट के खेमे में 30 से ज्यादा विधायक, उपमुख्यमंत्री को देंगे पूरा समर्थन
पुलिस कर रही गिरोह की जांच
एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसकी जांच की जा रही है. साथ ही माइंस में तैनात निजी सुरक्षा गार्डों से भी पूछताछ की जाएगी. छापेमारी दल में अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, विनोद सिंह, संतोष कुमार यादव सदलबल शामिल थे.