पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लबदा घाटी में एक ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ के टेडी चीन से खाली कराएंगे हमारा बाजार, बच्चों के चेहरों पर लाएंगे मुस्कान
तीन लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक गोड्डा की ओर से साल पत्ता लादकर एक ट्रक पश्चिम बंगाल के मालदा की ओर जा रहा था. इस दौरान लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लबदा घाटी के पास ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे पलट गया. ट्रक के पलटने से चालक मोफिजुद्दीन शेख, खलासी और एक अन्य व्यक्ति की मौत ट्रक के केबिन में ही हो गई. मामले की सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों के सहयोग से गैस कटर से केबिन को काटकर चालक, खलासी और एक अन्य व्यक्ति को बाहर निकाला.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने बताया कि तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को किसी तरह थाना ले जाने की तैयारी की जा रही है. मालदा जिले की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है ताकि मृतक के परिजनों को सूचना दी जा सके.