ETV Bharat / state

पाकुड़ के नित्य काली और जटाधारी मंदिर में लाखों की चोरी, लोगों में आक्रोश

Jatadhari temple of Pakur. पाकुड़ में चोरों ने दो मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामला नगर थाना क्षेत्र का है. चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किए हैं. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.

Theft in Nitya Kali and Jatadhari temple of Pakur
Theft in Nitya Kali and Jatadhari temple of Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2024, 12:04 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 12:12 PM IST

पाकुड़ के नित्य काली और जटाधारी मंदिर में चोरी

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के राजापाड़ा मोहल्ले में स्थित प्रसिद्ध नित्य काली मंदिर एवं जटाधारी मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर प्रतिमा पर चढ़ाये गए जेवरात एवं दानपेटी चुरा ली. रविवार सुबह जैसे ही मंदिर में पुजारी सहित आसपास के लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे तो ताला टूटा पाया और मां नित्य काली की प्रतिमा से जेवरात गायब थे. वहीं चोरों ने पास स्थित जटाधारी मंदिर से भी दानपेटी चोरी कर ली.

पुजारी सहित स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मंदिर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस ने आसपास के लोगो से भी पूछताछ की. इधर सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन भी पहुंचे. एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि मंदिर परिसर से चोरों ने सोने एवं चांदी के जेवर की चोरी कर ली है, इसकी जांच की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और पुलिस यह प्रयास कर रही है कि जल्द मामले का उदभेदन हो और चोरों को गिरफ्तार किया जाए. एसडीपीओ ने बताया कि मंदिर में तैनात गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है कि ड्यूटी में तैनात रहने के बावजूद चोरों ने चोरी की घटना को कैसे अंजाम दे दिया.

इधर प्रसिद्ध नित्य काली मंदिर में बीते कई वर्षों में चार बार चोरी होने, आज तक पुलिस द्वारा कोई सामान की बरामदगी न कर पाने को लेकर लोगो में काफी आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना है कि पुलिस सुरक्षा के मामले में लापरवाह है, जिस कारण चोरों का हौसला बुलंद है और चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम देते है. हालांकि इस बार मंदिर में दो जवान तैनात करने एवं गश्ती पार्टी के बीच बीच में ध्यान देने का आश्वासन एसडीपीओ ने लोगों को दिया है.

पाकुड़ के नित्य काली और जटाधारी मंदिर में चोरी

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के राजापाड़ा मोहल्ले में स्थित प्रसिद्ध नित्य काली मंदिर एवं जटाधारी मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर प्रतिमा पर चढ़ाये गए जेवरात एवं दानपेटी चुरा ली. रविवार सुबह जैसे ही मंदिर में पुजारी सहित आसपास के लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे तो ताला टूटा पाया और मां नित्य काली की प्रतिमा से जेवरात गायब थे. वहीं चोरों ने पास स्थित जटाधारी मंदिर से भी दानपेटी चोरी कर ली.

पुजारी सहित स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मंदिर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस ने आसपास के लोगो से भी पूछताछ की. इधर सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन भी पहुंचे. एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि मंदिर परिसर से चोरों ने सोने एवं चांदी के जेवर की चोरी कर ली है, इसकी जांच की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और पुलिस यह प्रयास कर रही है कि जल्द मामले का उदभेदन हो और चोरों को गिरफ्तार किया जाए. एसडीपीओ ने बताया कि मंदिर में तैनात गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है कि ड्यूटी में तैनात रहने के बावजूद चोरों ने चोरी की घटना को कैसे अंजाम दे दिया.

इधर प्रसिद्ध नित्य काली मंदिर में बीते कई वर्षों में चार बार चोरी होने, आज तक पुलिस द्वारा कोई सामान की बरामदगी न कर पाने को लेकर लोगो में काफी आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना है कि पुलिस सुरक्षा के मामले में लापरवाह है, जिस कारण चोरों का हौसला बुलंद है और चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम देते है. हालांकि इस बार मंदिर में दो जवान तैनात करने एवं गश्ती पार्टी के बीच बीच में ध्यान देने का आश्वासन एसडीपीओ ने लोगों को दिया है.

ये भी पढ़ेंः

रांची के एक और मंदिर में हुई चोरी, लोगों में खासा आक्रोश, छानबीन में जुटी पुलिस

रांची के मंदिर में चोरी की घटना के बाद लोगों ने किया सड़क जाम, सिटी एसपी ने जांच का दिया निर्देश

मंदिर में चोरीः सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, फुटेज को खंगाल रही पुलिस

Last Updated : Jan 14, 2024, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.