पाकुड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के अपील का असर पाकुड़ जिले में भी आज देखने को मिला. जनता कर्फ्यू का समर्थन यहां के लोगों ने किया जिस कारण सड़क पर एक भी लोग नहीं दिखाई दे रहे.
जनता कर्फ्यू के कारण पाकुड़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के एक भी दुकानें नहीं खुली. वहीं लोग अपने घरों से बाहर निकले जिसे जरूरत के सामानों की आवश्यकता हुई. पाकुड़ रेलवे स्टेशन में एक भी यात्री देखने को नहीं मिला, जबकि बस स्टैंड से एक भी बसें नहीं चली. यहां तक कि चाय नास्ता, पान, मिठाई की दुकानों के अलावा एटीएम, ट्रेंडी बाजार, स्टाइल बाजार सहित सभी दुकानों के शटर में ताला लटका हुआ है. शहरी क्षेत्र में कुछ लोग बीते दिन संध्या में ही अपने-अपने जरूरतों के सामानों की खरीददारी कर ली थी, ताकि आज के दिन बाजार निकलना न पड़े और जनता कर्फ्यू को समर्थन मिल सके ताकि कोरोना जैसे संक्रमण बीमारी खत्म हो सके.पाकुड़ की सड़कें हुई सूनी ये भी पढ़ें- रांचीः कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट, जनता कर्फ्यू का व्यापक असर
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूरे संथाल परगना में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों से घूम-घूम कर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की थी.पाकुड़ की सड़कें हुई सूनी