पाकुड़: पाकुड़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डेटोनेटर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से रद्दीपुर ओपी पुलिस फिलहाल गहन पूछताछ कर रही है. यह जानकारी थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के गंगड्डा गांव निवासी रेजाउल करीम नामक व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर रद्दीपुर पत्थर औद्योगिक क्षेत्र के सुंदरापहाड़ी गांव में किसी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान रद्दीपुर ओपी पुलिस गुप्त सूचना पर पहुंच गई और विस्फोटक के साथ शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढे़ं-पाकुड़ में अवैध खनन करने वाले हो जाए सावधान, फिर चलेगा अभियान
रेजाउल के पास से 1900 पीस डेटोनेटर बरामदः तलाशी के दौरान रेजाउल के पास से 1900 पीस डेटोनेटर पाया गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर पहुंची. फिलहाल गिरफ्तार विस्फोटक कारोबारी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस संबंध में रद्दीपुर ओपी प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रेजाउल से पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि विस्फोटक पश्चिम बंगाल से लाया गया था और किसे सप्लाई करने वाला था इसकी जानकारी के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. ओपी प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि विस्फोटक कारोबारी रेजाउल के खिलाफ थाने में कांड संख्या 12/23 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 4/5 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुट गई है.
पत्थर खदानों में अवैध विस्फोटक का होता है इस्तेमालः बता दें कि पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी, हिरणपुर, रद्दीपुर और पाकुड़िया प्रखंड के कई इलाकों में पत्थर खनन का कार्य किया जाता है. इस खदानों में अवैध विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाता है. यह इलाका पश्चिम बंगाल से सटा है. इस कारण आसानी से यहां जिलेटिन, डेटोनेटर और अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाई करने का काम वर्षों से चल रहा है. पूर्व में कई बार विस्फोटक के साथ अवैध धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन आज तक मुख्य धंधेबाज गिरफ्त में नहीं आया है.