पाकुड़: जिले में नवपदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और मुख्यालय डीएसपी ने पदभार ग्रहण कर लिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ अजीत कुमार विमल, महेशपुर एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंब्रम और मुख्यालय डीएसपी के रूप में वैद्यनाथ प्रसाद ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात की और अपनी प्राथमिकताएं बताईं.
तीनों नवपदस्थापित पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष योगदान लिया और उसके बाद प्रभार ग्रहण किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ अजीत कुमार विमल ने कहा कि विधि व्यवस्था का सही तरीके से संधारण और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे. वहीं, महेशपुर एसडीपीओ हेंब्रम ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित कर अपराध पर नियंत्रण लगाने का काम करेंगे. उन्होने कहा कि टीम भावना के तहत काम कर पुलिस के दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः यंत्र में फंसने से हाथी की मौत, वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
एसडीपीओ ने कहा कि पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के साथ-साथ उनका विश्वास जीतने का काम भी पुलिस करेगी. क्षेत्र में चाहे आर्थिक अपराध हों या सामाजिक उस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी. हाल के दिनों में राज्य के कई डीएसपी का तबादला सरकार ने किया है. तबादला सूची में पाकुड़ के महेशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और मुख्यालय डीएसपी का नाम भी शामिल था.