पाकुड़: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां प्रशासन एकादश और पब्लिक एकादश के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ. प्रशासन एकादश टीम की कप्तानी डीसी कुलदीप चौधरी ने की तो पब्लिक एकादश का अम्लान कुसुम सिन्हा ने की.
निर्धारित दस-दस ओवर में मैच हुआ और प्रशासन एकादश की टीम ने जीत दर्ज किया. प्रशासन-एकादश टीम की ओर से बेहतर बल्लेबाजी डीडीसी रामनिवास यादव और डीटीओ राजीव रंजन ने किया. पब्लिक एकादश टीम की ओर से बलराम दुबे और सोना दास ने बेहतर प्रदर्शन किया. जबकि अंपायर की भूमिका अभिषेक पांडेय और प्रवीण कुमार सिंह ने किया. बच्चों के बीच दौड़, म्यूजिकल चेयर, जलेबी रेस, मेंढक रेस का भी आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा-लोहरदगा की घटना पर जताई चिंता, कहा- नए झारखंड का करेंगे निर्माण
विजेता और उपविजेता टीमों के के अलावे खेलकूद में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार का वितरण डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी राजीव रंजन सिंह, डीडीसी रामनिवास यादव, अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद, एसडीओ प्रभात कुमार ने किया गया.