पाकुड़: झारखंड के सरायकेला में 24 जून को मॉब लिचिंग की घटना हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया के जरीये कई तरह के अफवाह फैलाए गए. कुछ जगहों पर इसका असर भी देखा गया. अफवाहों पर विराम लगाने के लिए जिले की पुलिस ने कमर कस ली है.
एसपी राजीव रंजन सिंह ने पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि पाकुड़ जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाएं अबतक नहीं घटी है. इसके बावजूद भी एहतियातन जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
इसे भी पढ़ें: देवघर में हो रही कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे मंत्री सरयू राय, कुछ मुद्दों का चाहते हैं निपटारा
जिले के कप्तान ने कहा कि अफवाहों के चलते सामाजिक माहौल नहीं बिगड़े इसके लिए जिला प्रशासन सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी व्हाट्सएप्प ग्रुप हैं उनके एडमिन अपने ग्रुप और उसके सदस्यों की पूरी जानकारी पुलिस और जनसम्पर्क कोषांग को मुहैया कराएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.