पाकुड़: जिले में मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की जान ले ली. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में पुत्र ने पिता की पीटकर हत्या कर दी. घटना जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सरजोम टोला का है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड की एक बच्ची को DCW ने किया रेस्क्यू, नौकरानी के रूप में कराया जा रहा था काम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मरांग किस्कू अपने पिता से जमीन का बंटवारा कर हिस्सा मांग रहा था परंतु उसके पिता सीताराम किस्कू ने अपने सभी 6 बेटे की शादी विवाह होने के बाद जमीन का बंटवारा करने की बात कही.
इसके बाद पिता पुत्र में विवाद बढ़ गया और गांव में पंचायत बुलाई गयी, लेकिन पंचायत में कोई सुनवाई नहीं हुई और विवाद बढ़ता गया. इस दौरान मरांग ने अपने पिता सीताराम पर डंडे से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर हत्यारोपी पुत्र की मां छिता मुर्मू के बयान पर थाने में कांड संख्या 20/21 व भादवी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना के बाद हत्यारोपी पुत्र फरार है. उन्होंने बताया कि मरांग मुर्मू की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.