पाकुड़: जिला पुलिस एसोसिएशन ने मंगलवार को पुलिस केंद्र में सोहराय पर्व का आयोजन किया. आदिवासी सोहराय महापर्व सह मिलन समारोह का उद्घाटन एसपी मणिलाल मंडल ने किया और पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की. मौके पर अधिकारी और कर्मी मांदर की थाप पर झूमते नजर आए.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी हत्याकांड से राजधानी में उबाल, DIG-SSP कर रहे उपद्रवियों की पहचान, करेंगे कड़ी कार्रवाई
सोहराय पर्व देता है अच्छा संदेश
एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि यह पर्व समाज को एकजुट रखने, पर्यावरण को सुरक्षित रखने और भाई बहन के प्यार को बढ़ाता है. एसपी ने कहा कि यह पर्व समाज को एक अच्छा संदेश देने का काम करता है. हमें गर्व होता है कि हमे इस समाज से जीवन जीने की सीख मिलती है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज सोहराय पर्व प्रकृति से प्रेम का संदेश देता है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल, थानेदार गोपाल कृष्ण यादव, सुरेंद्र रविदास, मेजर अवधेश कुमार सहित कई अधिकारियों और कर्मियों ने भी मौजूद लोगों को संबोधित किया.
मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई कलाकारों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विपिन कुमार यादव, सनातन मांझी, सोहन मांझी, प्रीतम महतो, अमित कुमार तिवारी, लालबाबू सिंह, अमित सिंह, अरुण कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई.