ETV Bharat / state

पाकुड़ पुलिस लाइन में सोहराय महापर्व मिलन समारोह का आयोजन, मांदर की थाप पर थिरके लोग

पाकुड़ पुलिस लाइन में आदिवासी पर्व सोहराय को लेकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान परिवार के साथ शामिल हुए. इस मौकै पर लोगों ने पूजा अर्चना की और मांदर की थाप पर खूब थिरके.

sohrai festival in pakur
सोहराय महापर्व मिलन समारोह
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 1:48 PM IST

पाकुड़: जिला पुलिस लाइन में सोहराय महापर्व मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए. पारंपरिक तरीके से पूजा के बाद मांदर की थाप लोग खूब झूमे.

ये भी पढ़ेंः पाकुड़ में गरीब स्कूली बच्चों को मिला स्मार्ट फोन, कहा- अब नहीं रुकेगी पढ़ाई

पाकुड़ पुलिस लाइन में सोहराय महापर्व मिलन समारोह हुआ. इसका आयोजन पुलिस सोहराय कमेटी ने किया. आयोजित समारोह का उदघाटन डीएसपी मुख्यालय वैद्यनाथ प्रसाद, समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र मुर्मू, प्रकाश सोरेन, सनातन मांझी आदि ने संयुक्त रूप से किया. समारोह के मौके पर गुड़ित एवं नाईकी द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कराई गई. मौजूद अधिकारियों, पुलिस जवानों और उनके परिजनों ने पूजा अर्चना में हिस्सा लिया. पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया और फिर समारोह में मांदर की थाप पर सभी लोग ने घंटों नाचे और झूमे.

देखें पूरी खबर

समारोह में मौजूद लोगो ने एक दूसरे को सोहराय की बधाई दी और भाई बहन के प्रेम के प्रतिीक सोहराय पर्व के मौके पर अपनी संस्कृति, धर्म और प्रकृति को बचाये रखने का संकल्प भी लिया. इस मौके पर आयोजित पारंपरिक गीत और नृत्य ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न महापर्व सोहराय मिलन समारोह में अधिकारी और कर्मियो में खासा उत्साह भी दिखा. समारोह के मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय वैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि यह पर्व प्रकृति का है और भाई बहन के बीच प्रेम का संदेश, झारखंड में सौहार्द्र की भावना का संदेश इसमें छिपा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस पर्व के माध्यम से मानवता को सर्वोपरी दिखाया गया है और सभी लोग भाईचारा, शांति से रहें यह पर्व यही संदेश देता है.

पाकुड़: जिला पुलिस लाइन में सोहराय महापर्व मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए. पारंपरिक तरीके से पूजा के बाद मांदर की थाप लोग खूब झूमे.

ये भी पढ़ेंः पाकुड़ में गरीब स्कूली बच्चों को मिला स्मार्ट फोन, कहा- अब नहीं रुकेगी पढ़ाई

पाकुड़ पुलिस लाइन में सोहराय महापर्व मिलन समारोह हुआ. इसका आयोजन पुलिस सोहराय कमेटी ने किया. आयोजित समारोह का उदघाटन डीएसपी मुख्यालय वैद्यनाथ प्रसाद, समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र मुर्मू, प्रकाश सोरेन, सनातन मांझी आदि ने संयुक्त रूप से किया. समारोह के मौके पर गुड़ित एवं नाईकी द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कराई गई. मौजूद अधिकारियों, पुलिस जवानों और उनके परिजनों ने पूजा अर्चना में हिस्सा लिया. पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया और फिर समारोह में मांदर की थाप पर सभी लोग ने घंटों नाचे और झूमे.

देखें पूरी खबर

समारोह में मौजूद लोगो ने एक दूसरे को सोहराय की बधाई दी और भाई बहन के प्रेम के प्रतिीक सोहराय पर्व के मौके पर अपनी संस्कृति, धर्म और प्रकृति को बचाये रखने का संकल्प भी लिया. इस मौके पर आयोजित पारंपरिक गीत और नृत्य ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न महापर्व सोहराय मिलन समारोह में अधिकारी और कर्मियो में खासा उत्साह भी दिखा. समारोह के मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय वैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि यह पर्व प्रकृति का है और भाई बहन के बीच प्रेम का संदेश, झारखंड में सौहार्द्र की भावना का संदेश इसमें छिपा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस पर्व के माध्यम से मानवता को सर्वोपरी दिखाया गया है और सभी लोग भाईचारा, शांति से रहें यह पर्व यही संदेश देता है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.