पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित सिद्धो-कान्हू पार्क में स्थापित सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इसके विरोध में सैकड़ों आदिवासी छात्रों ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी पूरे दल-बल के साथ वहां पहुंचे और छात्रों को समझाया. पदाधिकारियों द्वारा प्रतिमा को दुरुस्त कराने और कार्रवाई करने का आस्वाशन देने के बाद सड़क जाम हटाया गया.
ये भी पढ़ें- उज्ज्वला गैस योजना के लाभुकों को रघुवर सरकार का तोहफा, दूसरा रिफिल भी मिलेगा फ्री
सड़क जाम कर रहे छात्रों ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक कराने के लिए कई बार पार्क के संचालक को कहा गया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. मौके पर पहुंचे प्रसाशनिक अधिकारियों ने पार्क में स्थापित सिद्धो-कान्हू प्रतिमा स्थल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने भी पार्क संचालक को जल्द से जल्द प्रतिमा ठीक कराने और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.