पाकुड़: जिले में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि डीसी कुलदीप चौधरी ने पत्रकार सम्मेलन कर की है. डीसी ने बताया कि जिले का यह पहला मामला है और सभी शहरी क्षेत्र में थे.
डीसी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के पाए गए मरीजों में 2 पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. सभी को सदर अस्पताल में कोविड-19 के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड लिट्टीपाड़ा के रिंची अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज चल रहा है.
उन्होने बताया कि पाए गए कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोग गुजरात के सूरत से ट्रेन के माध्यम से धनबाद पहुंचे थे और वहां से गोड्डा होते हुए पाकुड़ आये थे. पाकुड़ आते ही चारों का जांच पहले ट्रू नेट लैब में कराया गया और संदेह होने पर चारों का सैंपल धनबाद लैब भेजा गया, इसके बाद देर रात को इन सभी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. डीसी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर उस वार्ड को सील किया जाएगा जहां से कोरोना के मरीज पाए गए है.
ये भी पढ़ें- रविवार को झारखंड में कोरोना के 27 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 377
वहीं, सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने बताया कि चारों कोरोना वायरस के शिकार लोगों में कोई भी लक्षण नहीं पाया गया है और सभी को रिंची अस्पताल में रखा गया है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य विभाग विशेष ध्यान रख रहा है. सीएस ने कहा कि पाकुड़ की जनता प्रशासन को सहयोग करे ताकि हम सभी मिलकर कोरोना को हराने और भगाने में सफल हो सकें.