पाकुड़: सरकार आपके द्वार के तहत महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में जिला प्रशासन ने जनता दरबार लगाया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपने समस्याओं को रखा. कई फरियादियों के समस्याओं का समाधान ऑन-द-स्पॉट किया गया.
जनता दरबार में मुख्य रूप से डीडीसी रामनिवास यादव और अपर समाहर्ता जयकिशोर प्रसाद मौजूद थे, जिनके पास फरियादियों ने पेयजल, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विद्युत, सड़क, राशन आदि की समस्याओं को रखा.
इसे भी पढ़ें:- सफल गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों को सीएम से मुलाकात का नहीं दिया गया समय, देर तक आवास पर डटे रहे अभ्यर्थी
इस मौके पर मौजूद समूह से जुड़ी दीदीयों के बीच एडेप्टर, हेंड सेट, मुर्गी आदि का वितरण किया गया, साथ ही कई दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी दिया गया. उपविकास आयुक्त के सामने ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी कार्यालय के महीनों चक्कर लगाने के बावजूद समस्याओं का निष्पादन नहीं होता है, जिसके बाद डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें, यदि ऐसी शिकायत दोबारा मिली तो संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जनता दरबार में कई विभागों ने स्टॉल लगाया गया और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने दर्जनों मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया और दवा का भी वितरण किया.