पाकुड़: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज जिला प्रशासन ने पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर में जनता दरबार लगाया. आयोजित जनता दरबार में डीसी कुलदीप चैधरी ने लोगों की समस्याओं का ऑनस्पॉट निदान किया. मौके पर स्टॉल लगाकर सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
जनता दरबार में दो दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. स्वास्थ विभाग ने सैकड़ों लोगों के स्वास्थ की जांच की और उन्हें मुफ्त में दवा और इलाज कराया गया. जनता दरबार में वृद्धा पेंशन, पीएम आवास, राशन कार्ड उपलब्ध कराने से संबंधित आवेदन दर्जनों ग्रामीणों ने दिया.
ये भी पढ़ें- इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी का प्रयास, मामले की जांच में जुटी पुलिस
ऑन स्पॉट निदान हुआ समस्या
जनता दरबार को संबोधित करते हुए डीसी कुलदीप चैधरी ने कहा कि कई ऐसे मामले जनता दरबार में आए जिनका ऑनस्पॉट निदान कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामले जो राज्य सरकार से संबंधित है उनकी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को कार्रवाई के लिए भेजी जायेगी. मौके पर डीडीसी रामनिवास यादव, अपर समाहर्ता जयकिशोर प्रसाद, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि ने मौजूद थे.