पाकुड़: संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन मंडल पाकुड़ पहुंचे. डीआईजी ने महेशपुर प्रखंड में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीआईजी सुदर्शन मंडल ने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और शत प्रतिशत निर्देशों का अनुपालन करने की बात कही.
थानों में दर्ज विभिन्न कांडों की डीआईजी ने की समीक्षाः डीआईजी ने निरीक्षण के बाद बताया कि वार्षिक जनरल निरीक्षण है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान थानों में दर्ज मामले, क्राइम कंट्रोल, इन्वेस्टिगेशन के अलावा कोर्ट की सुरक्षा, विधि-व्यवस्था की जानकारी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों ली गई. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए हर संभव प्रयास करें. डीआईजी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई कमियां पायी गई हैं. जिसके सुधार के लिए पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस जांच में गुणवत्ता लाने का डीआईजी ने दिया निर्देशः डीआईजी ने बताया कि अनुसंधान में गुणवत्ता लाने का भी निर्देश मौजूद पदाधिकारियों को दिया गया है. साथ ही क्राइम कंट्रोल को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. डीआईजी ने अपराधियों पर लगाम लगाने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा थाने में शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करने का भी निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है. निरीक्षण के उपरांत डीआईजी सुदर्शन भगत दुमका के लिए रवाना हो गए. निरीक्षण के दौरान पाकुड़ के एसपी हृदीप पी जनार्दनन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेंब्रम के अलावा महेशपुर और रद्दीपुर थाना प्रभारी मौजूद रहे.