पाकुड़: बीजेपी आदिवासियों पर जबरन हिंदू धर्म थोप रही है, जबकि आदिवासी मूर्ति नहीं बल्कि प्रकृति पूजक हैं. आदिवासियों को भाजपा जबरन हिन्दू बनाने पर उतारू है. ये बातें आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने जिला मुख्यालय स्थित परिसदन में पत्रकारों से कही.
सालखन मुर्मू ने कहा कि 8 नवंबर को रांची के मोहराबादी मैदान में देश के लाखों आदिवासी जुटेंगे और वहां से धार्मिक आजादी को हासिल करने के लिए आवाज बुलंद करेंगे. आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज सरना धर्म की मान्यता से वंचित रखने में कांग्रेस और भाजपा पूर्णत दोषी हैं. उन्होंने कहा कि सरना धर्म का पवित्र स्थल मरांग बुरु, लुगु बुरु, अजोदीया बुरु को बचाने के लिए मोहराबादी मैदान से निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी और अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आदिवासी सेंगेल अभियान किसी भी हद तक जाकर आंदोलन करेंगे.
सालखन मुर्मू ने कहा कि झारखंड में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पूरे प्रदेश में संकल्प यात्रा हुआ, लेकिन इस दौरान इन्होंने कहीं भी आदिवासियों की हित को लेकर कोई चर्चा नहीं की. झारखंड में आदिवासियों की स्थिति सबसे खराब है. यहां के आदिवासी जॉब के लिए दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं, तो एसपीटी सीएनटी एक्ट लागू रहने के बाद भी आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी संस्कृति, भाषा, जमीन नहीं बचेगी तो आदिवासी कहां रहेंगे. सालखन मुर्मू ने सोरेन परिवार के खिलाफ जमकर हमला बोला और कहा कि पिता पुत्र सीएम बनकर सबको ठगने का काम करते हैं.
आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि भारत के सात राज्य प. बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, असम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के 50 जिले एवं चार सौ आदिवासी बहुल प्रखंडो में आदिवासियो का अस्तित्व बचाने के लिए हम लड़ाई लड़ रहे है.