पाकुड़ः क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया और भोजन करने से इनकार कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बीडीओ और पुलिस निरीक्षक ने प्रवासी मजदूरों को समझा बुझाकर शांत कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटीआई भवन में गुजरात और महाराष्ट्र से आये 12 अधिक प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन किया है. जहां साफ-सफाई और बिजली के अभाव के कारण उन्हें रहने में काफी समस्या हो रही है. जिसे लेकर प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया. मामले की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह दल बल के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें- आधी रात को गोलीबारी से दहली राजधानी, 1 युवक गंभीर
इस मामले में डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि महेशपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के हंगामे की सूचना अधिकारियों दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिले के अधिकांश क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया है और सारी सुविधाएं बहाल करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है, साथ ही प्रखंड स्तर के अधिकारियों को अपने स्तर से निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है.