पाकुड़: सदर प्रखंड के नवरोत्तमपुर गांव में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद चालक वहां से फरार हो गया है. इस खबर की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सहित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें: Road accident in Giridih: 6 घंटे में जीटी रोड पर दो सड़क दुर्घटना, दो की मौत, कई स्कूली बच्चे घायल
जानकारी के मुताबिक नवरोत्तमपुर गांव के 30 वर्षीय जालिम शेख अपने मवेशियों के लिए खलिहान से चारा लेकर साइकिल से अपनी घर की तरफ जा रहे थे. इतने में ही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे जालिम की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की खबर सुनते ही ग्रामीणों सहित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड से प्रतिदिन सौकड़ों पत्थर से लदे ट्रैक्टर को लापरवाही के साथ ले जाया जाता है. इसकी शिकायत हमने पुलिस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से भी की थी, लेकिन इसपर रोक नहीं लगाई गई. जिससे आये दिन दुर्घटना घटती रहती है. सड़क दुर्घटना की खबर सुनते ही मुफसिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से हालात का जायजा लिया.
इस मामले को लेकर मुफसिल थाना के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी को दलबल के साथ रवाना किया गया है. जिसमें ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाने का प्रयास जारी है.