पाकुड़: राज्य में बदलाव का सपना दिखाकर झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार सत्ता पर काबिज हो गई है. इस सरकार के कार्यकाल में खासकर ग्रामीण इलाके के लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि राज्य में बदलाव के लिए उन्होंने अपनी भुमिका तो निभा दी, लेकिन सरकार उनकी बदहाली कब बदलेगी.
लोगों को हो रही काफी परेशानी
पाकुड़ के ग्रामीण इलाके के लोगों का कहना है कि उनके गांवों का पत्थर देश के अलग राज्यों में जा रहा है, लेकिन उनके गांव के सड़कों की ऐसी दुर्दशा हो गयी है. सड़क की हालत ऐसी है कि लोग पैदल भी नहीं चल सकते हैं. रोज के परेशानी से तंग आकर कुछ ग्रामीणों ने तो जिला मुख्यालय में ही भारे के मकान में रहना शुरू कर दिया. आखिर वे करे तो क्या करे. न तो पूर्व की सरकार और न ही वर्तमान सरकार, किसी ने ग्रामीण सड़कों को दुरूस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. लिहाजा आज भी पाकुड़ से गोपालपुर आने जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-रांची: समूह बनाकर खेती कर महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर, गांव के लिए बन रहीं मिसाल
10 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर सिर्फ गड्ढे हैं
पाकुड़ से गोपालपुर करीब 10 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर सिर्फ गड्ढे हैं और बारिश से गड्ढो में हुए जलजमाव के कारण अक्सर साइकिल और बाइक से आने-जाने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. यह वही सड़क है, जिससे दुर्गापुर, विशनपुर, रामनाथपुर पाइकपाड़ा, भुसका, श्रीरामपुर और छोटामोहनपुर के सैकड़ों ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचते हैं. सड़क की हालत को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में बदलाव का सपना दिखाकर सत्ता पर काबिज होने वाले लोगों ने गांव के लोगों को उनकी दुर्दशा पर छोड़ दिया है.
ग्रामीण विकास मंत्री के इलाके में सड़क बदहाल
दुर्गापुर से विशनपुर होते हुए गोपालपुर जाने वाली यह सड़क पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है. यहां से चुनाव जीते विधायक आलमगीर आलम राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री हैं, जिनके जिम्मे गांव के विकास की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री ने दी है. ग्रामीणो ने बताया कि इस सड़क की स्थिति को ठिक करने के लिए कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. उनकी ओर से आश्वासन भी मिला, लेकिन सड़क बनने के बजाय और खराब हो गयी. इस मामले में डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति को लेकर आरईओ के कार्यपालक अभियंता को जांच का आदेश दिया गया है, ताकि सड़क को दुरुस्त कराया जा सके.