ETV Bharat / state

पाकुड़ में जगह-जगह गणतंत्र दिवस की धूम, ज्योतिर्मयी स्टेडियम में मंत्री ने किया ध्वजारोहण - Pakur News

पाकुड़ में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली. जिले के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया, जहां मंत्री आलमगीर आलम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी. इसके अलावा सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में भी तिरंगा फहराया गया. स्कूली छात्रों ने झांकी भी निकाली, जो देखते बन रहा था.

Republic Day celebration in Pakur
मंत्री आलमगीर आलम
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 4:05 PM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़: जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: 74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर पहली आदिवासी राष्ट्रपति ने ली सलामी

स्टेडियम में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकी निकाली गयी. उत्कृष्ट परेड टुकड़ियों एवं झांकी को मंत्री ने पुरस्कृत किया. मंत्री ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र दिया और बेहतर काम करने की बात कही. समाहरणालय में डीसी वरुण रंजन, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष जूली ख्रीष्टमणि हेम्ब्रम और पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

मंत्री ने किया संबोधन: मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड राज्य जिस उद्देश्य से अलग किया गया है, वह वर्षों बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य की जनता से जो वादा कर गद्दी संभाली है, उसे पूरा करने का काम कर रही है. मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा धरातल पर उतारी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और सरकार की उपलब्धि गिनायी.

इन जगहों पर भी फहराया गया तिरंगा: जिले में वन प्रमंडल कार्यालय, रेलवे स्टेशन, व्यवहार न्यायालय, टेलीफोन केंद्र, डाकघर के अलावा सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय, निजी संस्थान, एनजीओ कार्यालय, अंचल व प्रखंड कार्यालय, थाना, आउट पोस्ट, पुलिस निरीक्षक कार्यालय और राजनीतिक दलों के कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया और तिरंगे को सलामी दी गयी. गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के हिरणपुर, महेशपुर, पाकुड़िया, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों के सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया गया और कई निजी विद्यालय के छात्र-छात्रों द्वारा झांकी भी निकाली गई, जिसे देखने के लिए हजारों लोग जुटे.

देखें पूरी खबर

पाकुड़: जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: 74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर पहली आदिवासी राष्ट्रपति ने ली सलामी

स्टेडियम में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकी निकाली गयी. उत्कृष्ट परेड टुकड़ियों एवं झांकी को मंत्री ने पुरस्कृत किया. मंत्री ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र दिया और बेहतर काम करने की बात कही. समाहरणालय में डीसी वरुण रंजन, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष जूली ख्रीष्टमणि हेम्ब्रम और पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

मंत्री ने किया संबोधन: मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड राज्य जिस उद्देश्य से अलग किया गया है, वह वर्षों बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य की जनता से जो वादा कर गद्दी संभाली है, उसे पूरा करने का काम कर रही है. मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा धरातल पर उतारी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और सरकार की उपलब्धि गिनायी.

इन जगहों पर भी फहराया गया तिरंगा: जिले में वन प्रमंडल कार्यालय, रेलवे स्टेशन, व्यवहार न्यायालय, टेलीफोन केंद्र, डाकघर के अलावा सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय, निजी संस्थान, एनजीओ कार्यालय, अंचल व प्रखंड कार्यालय, थाना, आउट पोस्ट, पुलिस निरीक्षक कार्यालय और राजनीतिक दलों के कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया और तिरंगे को सलामी दी गयी. गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के हिरणपुर, महेशपुर, पाकुड़िया, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों के सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया गया और कई निजी विद्यालय के छात्र-छात्रों द्वारा झांकी भी निकाली गई, जिसे देखने के लिए हजारों लोग जुटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.