पाकुड़: जिले के उच्च विधालय मैदान में भाजपा का चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा को संबोधित करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे और पाकुड़ विधानसभा सीट से राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए बेनी प्रसाद गुप्ता को जिताने की अपील की. रक्षा मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार के गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के अलावे धारा 370, अयोध्या राम जन्मभूमि और एनआरसी के मामले को भी लोगों के बीच रखा.
शरणार्थी को दी जाएगी पक्की नागरिकता
भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि धर्म और जाति के आधार पर देश का विभाजन नहीं चाहते, नफरत पैदा करके समर्थन हासिल नहीं करना चाहते हैं. वह लोगों के दिल में प्यार और मोहब्बत का जलवा पैदा कर समर्थन हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी पाकिस्तान भारतीय मूल के लोगों के साथ अधिक भेदभाव किया जा रहा. वैसे शरणार्थी जो गैर मुस्लिम है उनका धार्मिक उत्पीड़न पाकिस्तान में हो रहा है और ऐसे गैर मुस्लिम चाहे हिंदू, सिख, इसाई, जैन जो भारत आए हैं उन्हें पूरी और पक्की नागरिकता के साथ हर सुविधाएं भी देंगे.
ये भी देखें- अमित शाह ने बोला कांग्रेस-जेएमएम पर हमला, कहा- सीएबी के नाम पर मुसलमानों को डरा रहे वे लोग
राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में दुबारा भाजपा की सरकार बनाएगें. यहां गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के एक सदस्य को रोजगार मुहैया कराने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड को विकसित राज्य बनाना चाहते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा ने क्या अपराध किया है. भाजपा ने देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई और दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा करने का काम किया है. इसके साथ ही दुनिया की नजरों में अब भारत कमजोर देश नहीं रह गया है.