पाकुड़: केंद्र की मोदी सरकार रेल का निजीकरण कर रेलकर्मियों को नौकरी से बेदखल करने का काम कर रही है. मोदी कार्यकाल में लाभकारी संस्थाओं को बेचने का काम हो रहा है. हमारे पास अब एक ही रास्ता बच गया है कि निजीकरण का पुरजोर तरीके से विरोध करना है. ये बातें रेलवे मैदान में आयोजित जोनल वुमन काउंसिल सामान्य सभा को संबोधित करते हुए ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता की अध्यक्ष चपला बनर्जी ने कही.
सरकार रच रही साजिश
ईआरएमयू की प्रेसिडेंट बनर्जी ने कहा कि रेलकर्मी और रेल कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है. रेल और देश की परिस्थिति विकट हो गई है. रेल को बेचने की साजिश केंद्र सरकार रच रही है. जिसका एकजुट होकर हमें विरोध करना है. उन्होंने कहा कि रेल का निजीकरण हो जाएगा तो रेलकर्मियों का क्या होगा. यूनियन की अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार 150 ट्रेनों का निजीकरण कर की साजिश रच रही है, हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- जापानी दुल्हन ने झारखंडी दूल्हे के संग लगाए फेरे, प्यार की खातिर टोक्यो से पहुंची धनबाद
शहीद वेदी पर माल्यार्पण
वहीं, सामान्य सभा के पहले यूनियन के प्रतिनिधियों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया और संगठन का झंडा फहराया. आयोजित सभा में हावड़ा, मालदा, आसनसोल और सियालदह के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.