ETV Bharat / state

पाकुड़: सीएम पर हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता, भाजपा नेताओं का फूंका पुतला - भाजपा नेताओं का फूंका पुतला

चार जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले के विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं से गंदी राजनीति छोड़ने और राज्य के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की.

JMM
झामुमो का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:51 PM IST

पाकुड़: राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का गुस्सा उबाल पर है. घटना के विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय के बिरसा चौक पर प्रदर्शन किया और भाजपा नेताओं का पुतला फूंका.

'झारखंड चुनाव में मिली हार पचा नहीं पा रही भाजपा'

झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बिरसा चौक पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र पर हमला करना बंद करे. हमारी मांग है कि हमले में शामिल दोषियों को जल्द सजा मिले. जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि भाजपा के नेता झारखंड चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं. भाजपा लोकतंत्र के खिलाफ रास्ते पर चल रही है और सीएम पर हमले करवा रही है.

पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पर किया गया हमला लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने भाजपा नेताओं से गंदी राजनीति छोड़ने और राज्य के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने अपनी गंदी राजनीति नहीं छोड़ी तो उन्हें आने वाले दिनों में इसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा.

4 जनवरी को हुआ था हमला

बता दें कि चार जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला प्रोजक्ट भवन से कांके रोड मुख्यमंत्री आवास लौट रहा था. इसी दौरान किशोरगंज चौक के पास ओरमांझी की घटना को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. जैसे ही काफिला उधर से गुजरा कुछ उपद्रवियों ने काफिले पर हमला कर दिया. रांची पुलिस ने तुरंत सीएम के काफिले का रूट डायवर्ट कर दिया और हेमंत सोरेन को सुरक्षित मुख्यमंत्री आवास पहुंचाया.

पाकुड़: राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का गुस्सा उबाल पर है. घटना के विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय के बिरसा चौक पर प्रदर्शन किया और भाजपा नेताओं का पुतला फूंका.

'झारखंड चुनाव में मिली हार पचा नहीं पा रही भाजपा'

झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बिरसा चौक पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र पर हमला करना बंद करे. हमारी मांग है कि हमले में शामिल दोषियों को जल्द सजा मिले. जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि भाजपा के नेता झारखंड चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं. भाजपा लोकतंत्र के खिलाफ रास्ते पर चल रही है और सीएम पर हमले करवा रही है.

पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पर किया गया हमला लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने भाजपा नेताओं से गंदी राजनीति छोड़ने और राज्य के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने अपनी गंदी राजनीति नहीं छोड़ी तो उन्हें आने वाले दिनों में इसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा.

4 जनवरी को हुआ था हमला

बता दें कि चार जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला प्रोजक्ट भवन से कांके रोड मुख्यमंत्री आवास लौट रहा था. इसी दौरान किशोरगंज चौक के पास ओरमांझी की घटना को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. जैसे ही काफिला उधर से गुजरा कुछ उपद्रवियों ने काफिले पर हमला कर दिया. रांची पुलिस ने तुरंत सीएम के काफिले का रूट डायवर्ट कर दिया और हेमंत सोरेन को सुरक्षित मुख्यमंत्री आवास पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.