पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में फादर स्टेन स्वामी की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के बैनर तले सैकड़ों आदिवासी ग्रामीणों ने मौन जुलूस निकाला. मौन जुलूस के बाद प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया.
इस मौन जुलूस का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष रमेश मालतो और सठिया मिशन के फादर टाॅम ने किया. मौन जुलूस के बाद आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष ने कहा कि फादर स्टेन स्वामी दबे कुचले लोगों के मसीहा हैं. फादर स्टेन स्वामी ने जल-जंगल और जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले आदिवासियों का हमेशा साथ दिया.
ये भी पढे़ं: आठवें दौर की सैन्य वार्ता, जवानों के पीछे हटने पर फैसला संभव
अध्यक्ष ने कहा कि रात के अंधेरे में एनआईए ने महाराष्ट राज्य के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया, जो गैर कानूनी है. उन्होंने कहा कि स्टेन स्वामी पर झूठे आरोप लगाये गये हैं. मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से स्टेन स्वामी को बिना शर्त रिहा करने की मांग की है.