ETV Bharat / state

पाकुड़ में निजी कंपनी के मैनेजर की हत्या, पुलिस ने जांच के लिए लगाई एफएसएल की टीम - pakur news

Private company manager murdered पाकुड़ के सिंधीपाड़ा मोहल्ले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हत्या क्यों की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Private company manager murdered in Pakur
Private company manager murdered in Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 12:02 PM IST

पाकुड़ में निजी कंपनी के मैनेजर की हत्या

पाकुड़: जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा मोहल्ले में निजी कंपनी के मैनेजर की हत्या की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बीती रात हुई इस हत्याकांड में कौन लोग शामिल हैं फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. सुबह जब खून से लथपथ व्यक्ति का शव पड़ा मिला तो लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.

ये भी पढ़ें: अहिंसा की नगरी में हिंसा, मधुबन के होटल कर्मी आपस में भिड़े, गला रेत कर की हत्या

प्राप्त जानकारी के मुताबिक छाबरिया इंजीनियरिंग कंपनी में मैनेजर के रूप में काम कर रहे 51 वर्षीय मोहन लालवानी बीती देर रात अपने कमरे में थे. इसी दौरान उसके सिर में अज्ञात अपराधियों ने लोहे के रॉड से वार कर दिया. जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सुबह होते ही लोगों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ सिंधीपाड़ा पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कंपनी के कार्यरत अन्य कर्मियों से पूछताछ की. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जांच करने पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखकर यह पता चल रहा है कि मोहन लालवानी रात्रि में भोजन के लिए बैठे थे. इसी दौरान पीछे से किसी अज्ञात अपराधी ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी उसकी मौत हो गयी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस यहां मौजूद अन्य कर्मियों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा सीसीटीवी को फुटेज को खंगाला जा रहा है. एफएसएल टीम को भी लगाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से जांच कर सुराग ढूंढ़ा जाए. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर खोजी कुत्ता भी मंगाया जाएगा.

पाकुड़ में निजी कंपनी के मैनेजर की हत्या

पाकुड़: जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा मोहल्ले में निजी कंपनी के मैनेजर की हत्या की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बीती रात हुई इस हत्याकांड में कौन लोग शामिल हैं फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. सुबह जब खून से लथपथ व्यक्ति का शव पड़ा मिला तो लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.

ये भी पढ़ें: अहिंसा की नगरी में हिंसा, मधुबन के होटल कर्मी आपस में भिड़े, गला रेत कर की हत्या

प्राप्त जानकारी के मुताबिक छाबरिया इंजीनियरिंग कंपनी में मैनेजर के रूप में काम कर रहे 51 वर्षीय मोहन लालवानी बीती देर रात अपने कमरे में थे. इसी दौरान उसके सिर में अज्ञात अपराधियों ने लोहे के रॉड से वार कर दिया. जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सुबह होते ही लोगों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ सिंधीपाड़ा पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कंपनी के कार्यरत अन्य कर्मियों से पूछताछ की. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जांच करने पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखकर यह पता चल रहा है कि मोहन लालवानी रात्रि में भोजन के लिए बैठे थे. इसी दौरान पीछे से किसी अज्ञात अपराधी ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी उसकी मौत हो गयी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस यहां मौजूद अन्य कर्मियों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा सीसीटीवी को फुटेज को खंगाला जा रहा है. एफएसएल टीम को भी लगाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से जांच कर सुराग ढूंढ़ा जाए. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर खोजी कुत्ता भी मंगाया जाएगा.

Last Updated : Nov 17, 2023, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.