ETV Bharat / state

पाकुड़ः चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन सहित दिए कई अहम जानकारी

पाकुड़ में 20 दिसंबर को अंतिम चरण का चुनाव होने जा रहा है. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा पर मतदान होना है. इसी सिलसिले में जिला निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम जानकीरियां दी.

पाकुड़ः चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन सहित दिए कई अहम जानकारी
जिला निर्वाचन आयोग
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 7:31 PM IST

पाकुड़: आगामी 20 दिसंबर को अंतिम चरण में तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी और एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

देखें पूरी खबर

चुनाव चिन्ह का आवंटन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने बताया कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के दानियल किस्कू को कमल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिनेश विलियम मरांडी को तीर कमान, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के देवेंद्र देहरी को हथौड़ा हसिया और सितारा, झारखंड विकास मोर्चा के रसका हेम्ब्रम को कंघा, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के शिवचरण वालों को पुष्प और तृण, जनता दल यूनाइटेड के ईश्वर मरांडी को ट्रैक्टर चलाता किसान, लोक जनशक्ति पार्टी के गोपीन हेम्ब्रम में बांग्ला, निर्दलीय दीपक प्रकाश मड़ैया को ट्रक, फुलमनी मरांडी को फुटबॉल, मार्क बास्की को चाबी और राजीव मालतो को कैंची छाप दिया गया.

वहीं पाकुड़ विधानसभा के आजसू के अकील अख्तर को केला, कांग्रेस के आलमगीर आलम को हाथ, टीएमसी के असराफुल शेख को पुष्प तृण, सीपीएम के मोहम्मद इकबाल को हथौड़ा हसिया और सितारा, झाविमो के कमरुद्दीन अंसारी को कंघा, भाजपा के बेनी प्रसाद गुप्ता को कमल, जनता पार्टी के पंचानन ठाकुर को चक्र हलधर, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के श्याम चंद्र मंडल को शेर, लोक जनशक्ति पार्टी के शाकिर अहमद को बंगला, शिवसेना के सुरजी देवी को गैस सिलेंडर और निर्दलीय अलफ्रेड एडवर्ड सोरेन को फुटबॉल छाप दिया गया.

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने दिया वोट

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के गोपिन सोरेन को हथौड़ा हंसिया और सितारा, भाजपा के मिस्त्री सोरेन को कमल, बहुजन समाज पार्टी के शंकर पहाड़िया को हाथी, झाविमो के शिवधन हेम्ब्रम को कंघा, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के साइमन मुर्मू को पुष्प और तृण, आजसू के सुफल मरांडी को केला, झामुमो के स्टीफन मरांडी को तीर कमान, झारखंड पीपुल्स पार्टी के ऑर्गेनिस हेम्ब्रम को हांडी, जनता दल यूनाइटेड के जंतु सोरेन को ट्रैक्टर चलाता किसान और निर्दलीय एजास किस्कू फुटबॉल खिलाड़ी, साउल हांसदा को एयर कंडीशनर, स्टेफन मरांडी को बांसुरी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
कुलदीप चौधरी ने बताया कि तीनों विधानसभा के कुल 1014 बूथों पर आगामी 20 दिसंबर को 7 लाख 36 हजार 225 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए सारी तैयारी प्रशासन के स्तर से पूरी कर ली गई है. वहीं एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आर्म्स फोर्स की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि लोग भयमुक्त माहौल में मतदान करें सुरक्षा की गारंटी पुलिस की होगी.

पाकुड़: आगामी 20 दिसंबर को अंतिम चरण में तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी और एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

देखें पूरी खबर

चुनाव चिन्ह का आवंटन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने बताया कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के दानियल किस्कू को कमल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिनेश विलियम मरांडी को तीर कमान, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के देवेंद्र देहरी को हथौड़ा हसिया और सितारा, झारखंड विकास मोर्चा के रसका हेम्ब्रम को कंघा, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के शिवचरण वालों को पुष्प और तृण, जनता दल यूनाइटेड के ईश्वर मरांडी को ट्रैक्टर चलाता किसान, लोक जनशक्ति पार्टी के गोपीन हेम्ब्रम में बांग्ला, निर्दलीय दीपक प्रकाश मड़ैया को ट्रक, फुलमनी मरांडी को फुटबॉल, मार्क बास्की को चाबी और राजीव मालतो को कैंची छाप दिया गया.

वहीं पाकुड़ विधानसभा के आजसू के अकील अख्तर को केला, कांग्रेस के आलमगीर आलम को हाथ, टीएमसी के असराफुल शेख को पुष्प तृण, सीपीएम के मोहम्मद इकबाल को हथौड़ा हसिया और सितारा, झाविमो के कमरुद्दीन अंसारी को कंघा, भाजपा के बेनी प्रसाद गुप्ता को कमल, जनता पार्टी के पंचानन ठाकुर को चक्र हलधर, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के श्याम चंद्र मंडल को शेर, लोक जनशक्ति पार्टी के शाकिर अहमद को बंगला, शिवसेना के सुरजी देवी को गैस सिलेंडर और निर्दलीय अलफ्रेड एडवर्ड सोरेन को फुटबॉल छाप दिया गया.

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने दिया वोट

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के गोपिन सोरेन को हथौड़ा हंसिया और सितारा, भाजपा के मिस्त्री सोरेन को कमल, बहुजन समाज पार्टी के शंकर पहाड़िया को हाथी, झाविमो के शिवधन हेम्ब्रम को कंघा, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के साइमन मुर्मू को पुष्प और तृण, आजसू के सुफल मरांडी को केला, झामुमो के स्टीफन मरांडी को तीर कमान, झारखंड पीपुल्स पार्टी के ऑर्गेनिस हेम्ब्रम को हांडी, जनता दल यूनाइटेड के जंतु सोरेन को ट्रैक्टर चलाता किसान और निर्दलीय एजास किस्कू फुटबॉल खिलाड़ी, साउल हांसदा को एयर कंडीशनर, स्टेफन मरांडी को बांसुरी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
कुलदीप चौधरी ने बताया कि तीनों विधानसभा के कुल 1014 बूथों पर आगामी 20 दिसंबर को 7 लाख 36 हजार 225 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए सारी तैयारी प्रशासन के स्तर से पूरी कर ली गई है. वहीं एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आर्म्स फोर्स की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि लोग भयमुक्त माहौल में मतदान करें सुरक्षा की गारंटी पुलिस की होगी.

Intro:बाइट : कुलदीप चौधरी, डीआरओ पाकुड़
बाइट : राजीव रंजन सिंह, एसपी पाकुड़

पाकुड़ : आगामी 20 दिसंबर को अंतिम चरण में तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रशासन ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी व एसपी राजीव रंजन सिंह ने संयुक्त पत्रकार सम्मेलन कर दी।


Body:बताया गया कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के दानियल किस्कू को कमल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिनेश विलियम मरांडी को तीर कमान, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के देवेंद्र देहरी को हथौड़ा हसिया और सितारा, झारखंड विकास मोर्चा के रसका हेम्ब्रम को कंघा, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के शिवचरण वालों को पुष्प और तृण, जनता दल यूनाइटेड के ईश्वर मरांडी को ट्रैक्टर चलाता किसान, लोक जनशक्ति पार्टी के गोपीन हेम्ब्रम में बांग्ला, निर्दलीय दीपक प्रकाश मड़ैया को ट्रक, फुलमनी मरांडी को फुटबॉल, मार्क बास्की को चाबी, राजीव मालतो को कैची, पाकुड़ विधानसभा के आजसू के अकील अख्तर को केला, कांग्रेस के आलमगीर आलम को हाथ, टीएमसी के असराफुल शेख को पुष्प तृण, सीपीएम के मोहम्मद इकबाल को हथौड़ा हसिया और सितारा, झाविमो के कमरुद्दीन अंसारी को कंघा, भाजपा के बेनी प्रसाद गुप्ता को कमल, जनता पार्टी के पंचानन ठाकुर को चक्र हलधर, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के श्याम चंद्र मंडल को शेर, लोक जनशक्ति पार्टी के शाकिर अहमद को बंगला, शिवसेना के सुरजी देवी को गैस सिलेंडर, निर्दलीय अलफ्रेड एडवर्ड सोरेन को फुटबॉल, महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के गोपिन सोरेन को हथौड़ा हंसिया और सितारा, भाजपा के मिस्त्री सोरेन को कमल, बहुजन समाज पार्टी के शंकर पहाड़िया को हाथी, झाविमो के शिवधन हेम्ब्रम को कंघा, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के साइमन मुर्मू को पुष्प और तृण, आजसू के सुफल मरांडी को केला, झामुमो के स्टीफन मरांडी को तीर कमान, झारखंड पीपुल्स पार्टी के ऑर्गेनिस हेम्ब्रम को हांडी, जनता दल यूनाइटेड के जंतु सोरेन को ट्रैक्टर चलाता किसान एवं निर्दलीय एजास किस्कू फुटबॉल खिलाड़ी, साउल हांसदा को एयर कंडीशनर, स्टेफन मरांडी को बांसुरी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।


Conclusion:डीआरओ श्री चौधरी ने बताया कि तीनों विधानसभा के कुल 1014 बूथों पर आगामी 20 दिसंबर को 7 लाख 36 हजार 225 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए सारी तैयारी प्रशासन के स्तर से पूरी कर ली गई है। वहीं एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आर्म्स फोर्स की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोग भयमुक्त माहौल में मतदान करें सुरक्षा की गारंटी पुलिस की होगी।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.