पाकुड़: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है, तो दूसरी तरफ कोरोना को मात देकर और ठीक होकर लोग घर भी जा रहे हैं. जिले में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन तीन और नए कोविड हेल्थ सेंटर खोलने की तैयारी में जुटा है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. हाल यह है कि जिस तादाद में हर रोज मरीज मिल रहे हैं, उससे अस्पताल पर बोझ बढ़ता जा रहा है. पाकुड़ में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने पर जिला प्रशासन चिंतित है. यही वजह है कि जिला प्रशासन तीन नए कोविड हेल्थ सेंटर खोलने की मुकम्मल तैयारी कर रहा है. इसके लिए प्रशासन ने तीन नए कोविड हेल्थ सेंटर बनाए जाने के लिए स्थल का चयन किया है. जिन तीन भवनों को जिला प्रशासन कोविड हेल्थ सेंटर बनाएगा, उनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहाबाद, जिला मुख्यालय स्थित अल्पसंख्यक कल्याण बालिका छात्रावास और सोनाजोड़ी स्थित आइटीआई भवन शामिल है.
ये भी पढ़ें- डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने रेडियो खांची को बनाया पार्टनर, देश की 25 कम्युनिटी रेडियो स्टेशन में हुआ चयन
उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल ने इन तीनों सरकारी भवनों का मुआयना करने के बाद यहां पानी, बिजली, सुरक्षा के अलावा बेड और कोरोना संक्रमितों को दी जाने वाली अन्य सुविधाएं बहाल करने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर बरहाबाद में 145, अल्पसंख्यक बालिका कल्याण छात्रावास में 100 और आईटीआई भवन सोनाजोड़ी में 125 बेड का इंतजाम किया जाएगा. बता दें कि जिले में पूर्व से लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित रिंची अस्पताल, सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, नगर थाना के सामने मार्केट कॉम्प्लेक्स को कोविड 19 हेल्थ सेंटर के रूप में चल रहा है. यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 107 है.