पाकुड़ : जिला में 71वें गणतंत्र दिवस को लेकर जिला मुख्यालय के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में पहले टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को खत्म हुआ. समापन के मौके पर डीडीसी रामनिवास यादव और एसपी राजीव रंजन सिंह ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान जवानों ने उन्हें सलामी भी दी.
परेड में जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी के अलावा राज प्लस टू, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय, हरिनडांगा उच्च विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानी ज्योर्तिमयी बालिका विद्यालय सहित 11 परेड टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. परेड में टुकड़ियों का नेतृत्व मेजर अवधेश कुमार ने किया.
इसे भी पढ़ें:- पाकुड़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, ऑन द स्पॉट समस्या का हुआ निदान
इस मौके पर डीडीसी रामनिवास यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम के अलावा सभी सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर अलग-अलग झांकी प्रदर्शित की जाएगी, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
वहीं, एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर जिले के सभी चौक चौराहों सहित सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है साथ ही होटल एवं ढाबा में ठहरने वाले व्यक्तियों की पहचान को लेकर भी जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।