पाकुड़/कोडरमा: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने को लेकर जिले के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकुड़ में अंतरराज्यीय को-आर्डिनेशन की बैठक की गई. बैठक में निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और वीरभुम के डीएम, एसपी शामिल रहें. वहीं, दूसरी ओर कोडरमा जिला मुख्यालय में बिहार के नवादा जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की गई.
कोडरमा जिला मुख्यालय में अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में कोडरमा और बिहार के नवादा जिले के आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में कोडरमा डीसी भुनेश प्रताप सिंह, नवादा डीएम कौशल कुमार, कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन,नवादा एसपी हरिप्रसाद एस के अलावे दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र के बीडीओ और सीओ शामिल हुए . बैठक में रणनीति बनी की कैसे लोकसभा चुनाव बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा बहाल करने को लेकर भी चर्चा की गई.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
पाकुड़ के तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा में तैयारियां जारी है. जिले के 813 मतदान केंद्रो पर सुरक्षित माहौल में लोकसभा चुनाव कराया जायेगा. सभी बुथो पर इवीएम और वीवीपेट का इस्तेमाल होगा.
शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के लिए अन्तर्राज्यीय को-आर्डिनेशन की पाकुड़ में बैठक की गाई है. बैठक में निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और वीरभुम के डीएम, एसपी शामिल थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि अन्तर्राज्यीय को-आर्डिनेशन की बैठक में सीमावर्ती इलाकों में चेकनाका स्थापित करने, वाहनों की आवश्यकता को पूरा करने, असमाजिक तत्वों पर नजर और धर पकड़ करने के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
कुलदीप चौधरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, वीरभुम और संथाल परगना प्रमंडल के दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ के एसडीओ, एसडीपीओ का एक संयुक्त व्हाट्सप्प ग्रुप बनाने का भी निर्णय लिया गया है. ताकि सुझाव और शिकायतों का आदान प्रदान हो सके. साथ ही जिले के वैसे मतदाता जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में अबतक नहीं जुट पाया है. उनका नाम सूची में शामिल करने के लिए जिले के 813 मतदान केंद्रो पर विशेष कैंप लगाया जायेगा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)