ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक अधिकारी करेंगे एक दूसरे की मदद,  बैठक कर अहम मुद्दों पर चर्चा - झारखंड न्यूज

लोकसभा चुनाव  को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने को लेकर जिले के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. वहीं, पाकुड़ में अंतरराज्यीय को-आर्डिनेशन की बैठक की गई. बैठक में निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और वीरभुम के डीएम, एसपी शामिल रहे. दूसरी ओर कोडरमा जिला मुख्यालय में बिहार के नवादा जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की गई.

बैठक करते अधिकारी
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 2:22 PM IST

पाकुड़/कोडरमा: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने को लेकर जिले के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकुड़ में अंतरराज्यीय को-आर्डिनेशन की बैठक की गई. बैठक में निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और वीरभुम के डीएम, एसपी शामिल रहें. वहीं, दूसरी ओर कोडरमा जिला मुख्यालय में बिहार के नवादा जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की गई.


कोडरमा जिला मुख्यालय में अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में कोडरमा और बिहार के नवादा जिले के आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में कोडरमा डीसी भुनेश प्रताप सिंह, नवादा डीएम कौशल कुमार, कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन,नवादा एसपी हरिप्रसाद एस के अलावे दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र के बीडीओ और सीओ शामिल हुए . बैठक में रणनीति बनी की कैसे लोकसभा चुनाव बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा बहाल करने को लेकर भी चर्चा की गई.

undefined


पाकुड़ के तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा में तैयारियां जारी है. जिले के 813 मतदान केंद्रो पर सुरक्षित माहौल में लोकसभा चुनाव कराया जायेगा. सभी बुथो पर इवीएम और वीवीपेट का इस्तेमाल होगा.

जानकारी देते अधिकारी


शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के लिए अन्तर्राज्यीय को-आर्डिनेशन की पाकुड़ में बैठक की गाई है. बैठक में निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और वीरभुम के डीएम, एसपी शामिल थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि अन्तर्राज्यीय को-आर्डिनेशन की बैठक में सीमावर्ती इलाकों में चेकनाका स्थापित करने, वाहनों की आवश्यकता को पूरा करने, असमाजिक तत्वों पर नजर और धर पकड़ करने के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.


कुलदीप चौधरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, वीरभुम और संथाल परगना प्रमंडल के दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ के एसडीओ, एसडीपीओ का एक संयुक्त व्हाट्सप्प ग्रुप बनाने का भी निर्णय लिया गया है. ताकि सुझाव और शिकायतों का आदान प्रदान हो सके. साथ ही जिले के वैसे मतदाता जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में अबतक नहीं जुट पाया है. उनका नाम सूची में शामिल करने के लिए जिले के 813 मतदान केंद्रो पर विशेष कैंप लगाया जायेगा.

undefined

पाकुड़/कोडरमा: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने को लेकर जिले के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकुड़ में अंतरराज्यीय को-आर्डिनेशन की बैठक की गई. बैठक में निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और वीरभुम के डीएम, एसपी शामिल रहें. वहीं, दूसरी ओर कोडरमा जिला मुख्यालय में बिहार के नवादा जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की गई.


कोडरमा जिला मुख्यालय में अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में कोडरमा और बिहार के नवादा जिले के आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में कोडरमा डीसी भुनेश प्रताप सिंह, नवादा डीएम कौशल कुमार, कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन,नवादा एसपी हरिप्रसाद एस के अलावे दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र के बीडीओ और सीओ शामिल हुए . बैठक में रणनीति बनी की कैसे लोकसभा चुनाव बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा बहाल करने को लेकर भी चर्चा की गई.

undefined


पाकुड़ के तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा में तैयारियां जारी है. जिले के 813 मतदान केंद्रो पर सुरक्षित माहौल में लोकसभा चुनाव कराया जायेगा. सभी बुथो पर इवीएम और वीवीपेट का इस्तेमाल होगा.

जानकारी देते अधिकारी


शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के लिए अन्तर्राज्यीय को-आर्डिनेशन की पाकुड़ में बैठक की गाई है. बैठक में निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और वीरभुम के डीएम, एसपी शामिल थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि अन्तर्राज्यीय को-आर्डिनेशन की बैठक में सीमावर्ती इलाकों में चेकनाका स्थापित करने, वाहनों की आवश्यकता को पूरा करने, असमाजिक तत्वों पर नजर और धर पकड़ करने के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.


कुलदीप चौधरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, वीरभुम और संथाल परगना प्रमंडल के दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ के एसडीओ, एसडीपीओ का एक संयुक्त व्हाट्सप्प ग्रुप बनाने का भी निर्णय लिया गया है. ताकि सुझाव और शिकायतों का आदान प्रदान हो सके. साथ ही जिले के वैसे मतदाता जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में अबतक नहीं जुट पाया है. उनका नाम सूची में शामिल करने के लिए जिले के 813 मतदान केंद्रो पर विशेष कैंप लगाया जायेगा.

undefined
Intro:शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव कैसे संपन्न कराया जाए इसे लेकर आज कोडरमा जिला मुख्यालय में अंतर राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कोडरमा और बिहार के नवादा जिले के आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया । इस बैठक में कोडरमा डीसी भुनेश प्रताप सिंह नवादा डीएम कौशल कुमार कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ,नवादा एसपी हरिप्रसाद एस के अलावे दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र के बीडीओ और सीओ शामिल हुए ।बैठक में रणनीति बनी की कैसे लोकसभा चुनाव बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाय ।इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा बहाल करने को लेकर भी चर्चा की गई ।


Body:झारखंड का कोडरमा और बिहार का नवादा जिला आपस में सटा हुआ है और इसके कई इलाके नक्सल प्रभावित है जिसके कारण सीमावर्ती क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराना एक चुनौती साबित होगी , इसके साथ ही बिहार में शराबबंदी कानून का चुनाव के दौरान किसी प्रकार से उल्लंघन ना हो इसे लेकर भी खासा रणनीति दोनों राज्य के आला अधिकारियों ने बैठक कर बनाई ।कोडरमा जिला मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में तकरीबन 2 घंटे तक यह मंथन किया गया कि कैसे दोनों राज्यों के पुलिस और अधिकारी बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराएं । इस मौके पर कोडरमा उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बिहार झारखंड का दौरा कर लिया है और उसी मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों की जरूरत के हिसाब से मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं के अलावा कई और विषय पर चर्चा की गई है ।वहीं नवादा डीएम कौशल कुमार ने बताया कि इस बैठक में दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के साथ-साथ भयमुक्त वातावरण में लोग वोट डालें इसे लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई है ।



Conclusion:गौरतलब है कि कोडरमा और नवादा जिले के सीमावर्ती इलाकों में बेंदी छतारा भीतिया विहार के रजौली घोर नक्सल प्रभावित इलाके हैं ऐसे में इन क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी ।इस संबंध में जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने बताया कि अगर दोनों जिलों में एक साथ मतदान होता है तो फ़ोर्स की डिप्लॉयमेंट ,नक़्शालीयों पर शिकंजा कैसा कसा जाएगा इन सभी विषयों पर चर्चा की गई हैं और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कोडरमा पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं ।वही नवादा एसपी हरिप्रसाद एस ने कहा कि दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी प्रकार के अवैध गतिविधि को संचालित नहीं होने दिया जाएगा और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर दोनों जिलों की पुलिस आपस मे समन्वय बनाकर काम करेगी ।मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर यह पहला अंतरराजिये बैठक हैं आयोजित किये गए हैं ।इसके बाद अलग स्तर पर दोनों राज्यों के बीच और भी समन्वय बैठक आयोजित किये जायेंगे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.