पाकुड़: जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त और स्वतंत्र चुनाव कराए जाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. अंतिम चरण का रेंडमाइजेशन भी चुनाव प्रेक्षक कैप्टन मनोज कुमार की मौजूदगी में किया गया.
प्रचार-प्रसार करने के बाद जहां राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और समर्थक मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क करने में जुट गए हैं. दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा भी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले के अलावा निकटवर्ती पश्चिम बंगाल से वाहन लाया गया है. दूसरे जिलों के मतदान कर्मी भी पाकुड़ पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें-महागठबंधन में नहीं है कोई रार, संथाल परगना में एक साथ कर रहे हैं काम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के 1014 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराए जाएंगे. इस बाबत सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि 48 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है. उन्होंने ये भी बताया कि महिला मतदान केंद्रों के अलावा 35 आदर्श बूथ बनाए गए हैं. इसके आलावा बूथों पर मतदान वेबकास्टिंग भी की जाएगी.
वहीं, एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि मतदाता भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें इसके लिए सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम होंगे और निष्पक्ष मतदान में बाधा उत्पन्न करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. एसपी ने बताया कि चुनाव कराए जाने को लेकर अतिसंवेनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों को लगाया जाएगा.