पाकुड़: स्वाधीनता दिवस के अगले ही दिन यानी 16 अगस्त सोमवार को पाकड़ के महेशपुर प्रखंड के लोगों को बिजली संकट से आजादी मिल गई है. अब यहां के लोगों को आए दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. महेशपुर के लोगों को यह राहत मिली है यहां बिजली सब स्टेशन की स्थापना से, जिसका राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा और महेशपुर के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में 22 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर संकट, जानिए कैसे दूर होगी समस्या
बिजली सब स्टेशन का निर्माण दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कराया गया है. महेशपुर में बिजली सब स्टेशन के उद्घाटन के बाद सांसद ने मौजूद विद्युत विभाग के कार्यपालक, सहायक एवं कनीय अभियंता को क्षेत्र में बिजली की समस्या का शिकायत अब न मिले, इसके लिए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. सांसद ने कहा कि महेशपुर प्रखंड के लोग काफी दिनों से बिजली की आंखमिचौली और लो वोल्टेज की समस्या परेशान थे. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए महेशपुर प्रखंड के हाथीमारा गांव में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है.वादा पूरा कियाः प्रो. स्टीफन मरांडी
विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि हमारी विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया एवं महेशपुर के लोग बिजली संकट से परेशान थे. मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि अपने कार्यकाल में इस समस्या को दूर करा देंगे. विधायक ने कहा कि महेशपुर प्रखंड के लोगों की समस्या अब दूर हो गई है. जल्द ही पाकुड़िया प्रखण्ड की समस्या को भी दूर करा देंगे. बिजली सब स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता समीर कुमार के साथ झामुमो, कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे.