पाकुड़: आवागमन के लिए सड़क दुरुस्त कराने और नये सड़कों का निर्माण कराने के लिए शासन प्रशासन लाख दावे कर ले, लेकिन धरातल पर का नजारा कुछ और ही कहानी बयां करती है. ऐसी ही एक सड़क पाकुड़ जिला मुख्यालय में है, जिसकी बदतर स्थिति से लोग परेशान हैं. कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज जाने वाली सड़क का ये हाल है.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश से तोड़ाई नदी का जलस्तर बढ़ा, नदी में समा गयी सड़क, धंसने के कगार पर दो मकान
यह सड़क वर्षो पहले बनी थी, लेकिन आज यह सड़क नहीं बल्कि एक तालाब बन चुका है. इस सड़क में उभरे गड्ढे और लगातार हो रही बारिश से हुए जल-जमाव के कारण लोगों को इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. इस सड़क से सिर्फ कॉलेज की छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि सदर प्रखंड के चापाडांगा, संग्रामपुर, रहशपुर, इलामी, बागानपाड़ा, तिलभिट्टा, मनिकापाड़ा, गगनपहाड़ी सहित कई गांवों के ग्रामीण प्रतिदिन जिला मुख्यालय के प्रखंड, अंचल, कृषि कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, बैंक, परिवहन, समाहरणालय, न्यायालय, अस्पताल आने-जाने के अलावा किसान अपने उत्पादित सब्जी, फल और फसलों को बेचने के लिए आना जाना करते हैं. इस दौरान उभरे गड्ढे और जलजमाव के कारण लोग अपनी साइकिल, बाइक से गिरकर जख्मी भी हो जाते हैं.
उपायुक्त को कराया गया था अवगत: हाल में ही जिले के उपायुक्त केकेएम कॉलेज में छात्रों से मिलने और उनकी समस्या जानने पहुंचे थे. इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने सड़क जर्जर रहने और इससे उत्पन्न परेशानियों से उन्हें अवगत भी कराया था. इस इलाके में रहने वाले लोग भी इस जर्जर सड़क के कारण काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि जल्द इस सड़क का निर्माण कराए ताकि आवागमन में सुविधा हो. इस सड़क से सिर्फ ग्रामीण ही नहीं बल्कि अधिकारी, कर्मी, नेता, मंत्री सभी आवागमन करते हैं.
केकेएम कॉलेज जाने वाली जर्जर सड़क को लेकर नगर परिषद के प्रशासक राज कमल मिश्रा ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर 24 लाख 69 हजार रुपये का इस्टीमेट बनाया गया है. टेंडर प्रक्रिया में है, जल्द टेंडर का निष्पादन कराकर सड़क निमार्ण कराया जाएगा.