पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ पेट्रोलपंप और महेशपुर थाना क्षेत्र के अमलागाछी स्थित क्रशर यूनिट के कार्यालय में डकैती और लूटपाट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है (Police solved Robbery Incident In Pakur). दोनों घटनाओं को अंजाम देने में शामिल शातिर अपराधी श्यामलाल उर्फ चटनी हांसदा को उसके साथी धीरेन मुर्मू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: पाकुड़ रेलवे प्लेटफॉर्म पर हथियार के साथ दो युवको को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
अपराधी के पास से हथियार बरामद: गिरफ्तार श्यामलाल के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा भी बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन (Superintendent of Police Hardeep P Janardhanan) ने पत्रकार सम्मेलन कर शातिर अपराधी श्यामलाल की गिरफ्तारी और लूटपाट डकैती की घटी घटना के उद्भेदन की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो अन्य अपराधियों की भी संलिप्तता सामने आयी है. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. अधीक्षक ने बताया कि अपराधी श्यामलाल के खिलाफ जिले के हिरणपुर थाने (Hiranpur Police Station Area) में तीन, लिट्टीपाड़ा में तीन और अमड़ापाड़ा थाने में तीन, इस तरह कुल नौ मामले पहले से दर्ज हैं.
अन्य अपराधियों के लिए पुलिस छापेमारी कर रही: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार श्यामलाल हांसदा एक शातिर अपराधी है और बाहर के अपराधियों को लेकर घटना को अंजाम देने का काम काफी दिनों से कर रहा था. इसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. एसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.