पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के जियाजोड़ी गांव स्थित क्रशर प्लांट में लूटपाट की घटना में अंजाम देने में शामिल गिरफ्तार अपराधी को मंगलवार को जेल भेज दिया. ये जानकारी पाकुड़ एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने पत्रकार सम्मेलन दी.
इसे भी पढ़ें- Gumla News: नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
क्रशर प्लांट में लूटपाट का खुलासा करते हुए जिला एसपी ने बताया कि बीते 7 मई की देर रात को हिरणपुर थाना क्षेत्र के जियाजोड़ी गांव स्थित एक क्रशर प्लांट में हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देकर भागने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान एक बाइक में सवार तीन अपराधी लिट्टीपाड़ा के रास्ते भाग रहा था और पुलिस ने हेटबंधा गांव के पास एक अपराधी को धर दबोचा. लेकिन इस कार्रवाई में दो अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान कई पुलिस पदाधिकारी घायल भी हो गए, पकड़े गए अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, चाकू जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के बोलाई टुडू उर्फ भोला टुडू के रुप में की गयी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने फरार पांच अपराधियों का नाम पुलिस को बताया है और उन सभी की गिरफ्तारी के लिए टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जिला एसपी ने कहा कि अपराधी बोलाई टुडू ने पूर्व में हिरणपुर, पाकुड़िया और लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में कई घटना को अंजाम दिया था और इन थानों में उसके खिलाफ कांड भी दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस उद्भेदन में शामिल लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अरुणिमा बागे, पुलिस अवर निरीक्षक मिथुन कुमार, विकास प्रसाद और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.