पाकुड़ः जिला के मालपहाड़ी ओपी की पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. जिस वाहन से विस्फोटक पाकुड़ लाया जा रहा था. पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. विस्फोटक नसीपुर चेकनाका के पास जांच के दौरान जब्त किया गया.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़: खाने को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या
एसपी मणिलाल मंडल ने पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि पश्चिम बंगाल से पाकुड़ की सीमा में एक पिकअप वैन मुढ़ी लेकर आया था. जब चालक से पूछताछ की गई तो गाड़ी में और कुछ भी लदा होने से इनकार कर दिया. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें बोरा बंद भारी मात्रा में जिलेटिन और डेटोनेटर पाया गया. एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि वाहन जब्त कर थाना लाया गया. एसपी ने बताया कि मुढ़ी के बोरे के नीचे 12 हजार डेटोनेटर और 8 हजार पीस जिलेटिन पाया गया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
एसपी ने बताया कि विस्फोटक किस उद्देश्य से लाया था और कहा पर पहुंचाना था, पुलिस इस पर जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि चाहे वो पत्थर कारोबारी हो या कोई अन्य उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी सुकरु उरांव मौजूद रहे.