पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के इशाकपुर गांव में रविवार को दो अवैध कारोबारियों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने उनके घर को सील कर दिया और मामले की जांच में जुट गयी.
क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुफियान शेख और इनुस शेख अपने मकान में काफी दिनों से केमिकल के माध्यम से डीजल-पेट्रोल बनाकर उसे बेचने का काम किया करता थे और रविवार की देर रात को दोनों की मौत केमिकल की वजह से हो गयी. हालांकि, इस पर न तो गांव के लोग और न ही प्रशासनिक अधिकारी कुछ बता रहे हैं. इतना जरूर बता रहे हैं कि यहां कुछ अवैध कारोबार होता था. जांच करने पहुंचे डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि दुर्घटनावश दो व्यक्ति की मौत हुई है और इसी की जांच करने आये हैं.
ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी
जांच में जुटी पुलिस
डीसी ने बताया कि इसमें कितने लोग डायरेक्ट-इनडायरेक्ट जुड़े हुए हैं इसकी पड़ताल की जा रही है. वहीं, एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि दो व्यक्ति की मौत के बाद उस मकान को सील कर दिया गया है और पुलिस जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पता चल पाया है कि यहां कुछ अवैध कारोबार होता था. उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमाटम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
जल्द ही की जाएगी पुष्टि
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सील किये गए मकान को तभी खोला जाएगा जब केमिकल एक्सपर्ट आये और इसकी सूचना देंगे. सूत्र बताते हैं कि इस मकान में सुफियान शेख और इनुस शेख ने अपने मकान में एक टंकी बना रखी है और इस टंकी में केमिकल डालकर डीजल-पेट्रोल बनाने का काम किया करता था और जब तक केमिकल एक्सपर्ट नहीं आता है, तब तक इसकी ढंग से जांच नहीं करायी जा सकती है और न ही किसी नतीजे की ओर पहुंचा जा सकता है. फिलहाल, पुलिस आसपास के लोगों से इन दोनों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.