पाकुड़: सरकार और पुलिस बच्चों पर होने वाले शोषण को रोकने के लिए कई तरह के अभियान चला रही है. लेकिन फिर भी इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है. ताजा मामले में सदर प्रखंड के चार बच्चों को पुलिस ने बचाया है.
इन चारों बच्चों को बिचौलिये नौकरी के नाम पर झांसा देकर शहर से बाहर ले जाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन स्वयंसेवी संस्थान चाइल्ड लाइन को किसी ने इसकी जानकारी दे दी. जिसके बाद पुलिस की मदद से सभी बच्चों को छुड़ाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, सदर प्रखंड के कक्षा तीन और चार में पढ़ने वाले चार बच्चों को मनीरामपुर गांव का हुमायूं रोजगार के नाम पर शहर ले जाने की फिराक में था. उसने झासे में लेकर इन बच्चों के माता-पिता से भी अनुमति ले ली थी.
सात हजार रुपए महीने का दिया जाता है तनख्वाह
इन नाबालिगों बच्चों के परिजनों को पांच सौ रुपए बतौर अग्रिम दिया गया था, इसके अलावा बच्चों को सात हजार रुपए महीना देने की बात कही थी. इन बच्चों को पुलिस की सहायता से बचाया गया.
बचाए गए सभी चार बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां अधिकारियों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की बात कहते हुए बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया.