पाकुड़ : अपराध पर नियंत्रण अपराधियों की धर पकड़ और पीड़ितों को न्याय सहित सुरक्षा देने वाली पुलिस अब कोरोना वायरस से निपटने की मुहिम में जुट गयी है. प्रधानमंत्री की तरफ से 21 दिनों के लिए पूरे देश में कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिले की पुलिस जिलेवासियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सड़कों पर उतर कर जागरूकता अभियान चला रही है. अभियान की कमान खुद पुलिस कप्तान राजीव रंजन सिंह ने संभाल रखी है.
बेवजह इक्टठा न होने की अपील
पुलिस अधिकारियों और जवानों की टोली के साथ एसपी चौक-चौराहे पर भीड़ इकट्ठा न हो, लॉकडाउन की अवधि में बेवजह और अकारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकले यह बताने और समझाने का काम कर रहे हैं. बुधवार एसपी राजीव रंजन सिंह सड़क पर उतरे और भीड़भाड़ वाले इलाकों का मुआयना किया और किराना, दवा, दूध, सब्जी और फल के दुकानदारों को भी ग्राहकों से दूरी बनाए रखने, खरीदारी के बाद लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: सीएम हेमंत सोरेन ने की घरों में रहने की अपील, तय किए गए खाद्य सामग्रियों के दाम
सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को चौक-चौराहों सहित सीमावर्ती इलाकों में लगाया गया है और पुलिस अधिकारियों और जवानों को सुरक्षित रहने के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा का भी निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि जिले में आने-जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है, ताकि वैसे लोग जो बाहर से आ रहे हैं और उनको रहने का कोई स्थान नहीं है, उन्हें अलग से रखने का व्यवस्था करायी गयी है.