पाकुड़: जिले में इन दिनों कोरोना मरीजों का मिलना जारी है. आज जिले के मुफ्फसिल थाने में पदस्थापित एक सहायक अवर निरीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने दी. मुफ्फसिल थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक की तबीयत खराब होने पर उन्होंने खुद कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया. एएसआई ने सदर अस्पताल में ट्रू नेट लैब में अपनी जांच करवाई तो उसमें कोरोना पॉजिटिव मिले. कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी एसपी मणिलाल मंडल को जैसे मिली उन्होंने थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को अपनी-अपनी कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: गिरिडीहः केस डायरी भेजने के लिए ASI मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने किया गिरफ्तार
निर्देश मिलते ही थाने के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे और अपना अपना सैंपल दिया. एक सहायक अवर निरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से आज मुफ्फसिल थाने में सन्नाटा पसरा रहा. बता दे कि जिले में वर्तमान में 75 कोरोना मरीजों का इलाज कोविड 19 अस्पताल में चल रहा है, जबकि 31 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं. प्रशासन ने जिले के सदर प्रखंड के चांदपुर, रहशपुर, हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई और पाकुड़िया प्रखंड के फुलझींझरी के बरमसिया गांव के कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित कर एरिया को सील कर दिया है और वहां सैकड़ों लोगो के सैंपल लेकर जांच जारी है.
जिले में 73 एक्टिव केस
बता दें कि जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 104 है. इसमें से 31 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. इसमें 73 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. बता दें कि पाकुड़ में 11 जुलाई को 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 14 जुलाई को भी 21 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. वहीं, पाकुड़ में 9 जुलाई को जिले के सदर प्रखंड के कंटेंटमेंट जोन के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 8 जुलाई को सदर प्रखंड के एक गांव में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसी दिन जिले में 5 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. 6 जुलाई को भी जिले में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई थी. 8 जून को भी जिले में 12 नए केस मिले थे. वहीं, 16 जून को 12 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक हुए थे, जिनको सम्मान के साथ विदाई दी गई थी.