ETV Bharat / state

पाकुड़ में डबल मर्डरः हिरासत में दो संदिग्ध, तीन दर्जन लोगों को बनाया गया है अभियुक्त

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 7:01 PM IST

पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड में दोहरे हत्याकांड के बाद गणेशपुर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं पुलिस ने मामले में ग्राम प्रधान सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने तीन दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-June-2023/jh-pak-02-fir-hatya-photo-dry-10024_18062023173251_1806f_1687089771_622.jpg
Police Detained Two Suspects In Double Murder

पाकुड़ : जिले के महेशपुर प्रखंड के गणेशपुर गांव में दो सगे भाई वकिल मुर्मू और देवीधन मुर्मू की हत्या मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए ग्राम प्रधान सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस हत्या मामले में मृतक के पिता लुखीराम मुर्मू की शिकायत पर महेशपुर थाना में कांड संख्या 98/23 दर्ज की गई है. पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 341, 342, 302, 120बी, 325 और 307 के तहत ग्राम प्रधान कालीदास सोरेन सहित तीन दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

ये भी पढ़ें-Pakur News: आम तोड़ने को लेकर रिश्तेदारों में मारपीट, दो की मौत, कई घायल

इनके भी खिलाफ दर्ज है हत्या का मुकदमाः पुलिस ने डबल मर्डर के इस मामले में सुनील सोरेन, कालीदास सोरेन, प्रधान सोरेन, सुरीन सोरेन, ताहा सोरेन उर्फ डेनेक, रमेश सोरेन, रामजी सोरेन, महेंद्र सोरेन, बीबी सिंह सोरेन, इश्वर सोरेन, दिलीप सोरेन, किरानिक सोरेन, मसोदी सोरेन, गंगा सोरेन, कृष्णा मुर्मू, समास्टेन मुर्मू, अनिल मुर्मू, प्रेम हेम्ब्रम, मसीह चरण मुर्मू, नाजीर हेंब्रम, सामसेल हेंब्रम, कालेश्वर हेंब्रम, जोगेन हेंब्रम, मदन मरांडी, साहेबजन हेंब्रम, लीलु सोरेन, श्रीनाथ सोरेने, सोहन हेंब्रम, रोशेन सोरेन, मालोती सोरेन, आछी मरांडी, बाले किस्कू, नमिता मरांडी, होपनी बास्की, सोनोती मुर्मू, मरांग बीटी सोरेन, सोना मरांडी को नामजद और कई अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.

हत्या के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्णः इस हत्याकांड के बाद गणेशपुर गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पाकुड़ एसपी हृदीप पी जनार्दनन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम ने रविवार को गणेशपुर गांव पहुंच कर घटना को लेकर मृतक के परिजनों के अलावा गांव के कई लोगों से पूछताछ की. एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. पुलिस मामले में हर बिंदू पर छानबीन कर रही है.

जमीन विवाद में दोहरे हत्याकांड को दिया गया है अंजामः पुराने जमीन विवाद को लेकर हुई इस घटना में ग्राम प्रधान और मुखिया के पति की भूमिका संदेह में घेरे में है. हालांकि पुलिस ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर जहां मृतक के परिजनों और उनके पक्ष में खड़े ग्रामीणों में भय का माहौल है तो पुलिस के सामने यह चुनौती खड़ी हो गई है कि कहीं दोबारा बदले की भावना से किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दिया जाए. इसके लिए महेशपुर थाना की पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

पाकुड़ : जिले के महेशपुर प्रखंड के गणेशपुर गांव में दो सगे भाई वकिल मुर्मू और देवीधन मुर्मू की हत्या मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए ग्राम प्रधान सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस हत्या मामले में मृतक के पिता लुखीराम मुर्मू की शिकायत पर महेशपुर थाना में कांड संख्या 98/23 दर्ज की गई है. पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 341, 342, 302, 120बी, 325 और 307 के तहत ग्राम प्रधान कालीदास सोरेन सहित तीन दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

ये भी पढ़ें-Pakur News: आम तोड़ने को लेकर रिश्तेदारों में मारपीट, दो की मौत, कई घायल

इनके भी खिलाफ दर्ज है हत्या का मुकदमाः पुलिस ने डबल मर्डर के इस मामले में सुनील सोरेन, कालीदास सोरेन, प्रधान सोरेन, सुरीन सोरेन, ताहा सोरेन उर्फ डेनेक, रमेश सोरेन, रामजी सोरेन, महेंद्र सोरेन, बीबी सिंह सोरेन, इश्वर सोरेन, दिलीप सोरेन, किरानिक सोरेन, मसोदी सोरेन, गंगा सोरेन, कृष्णा मुर्मू, समास्टेन मुर्मू, अनिल मुर्मू, प्रेम हेम्ब्रम, मसीह चरण मुर्मू, नाजीर हेंब्रम, सामसेल हेंब्रम, कालेश्वर हेंब्रम, जोगेन हेंब्रम, मदन मरांडी, साहेबजन हेंब्रम, लीलु सोरेन, श्रीनाथ सोरेने, सोहन हेंब्रम, रोशेन सोरेन, मालोती सोरेन, आछी मरांडी, बाले किस्कू, नमिता मरांडी, होपनी बास्की, सोनोती मुर्मू, मरांग बीटी सोरेन, सोना मरांडी को नामजद और कई अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.

हत्या के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्णः इस हत्याकांड के बाद गणेशपुर गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पाकुड़ एसपी हृदीप पी जनार्दनन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम ने रविवार को गणेशपुर गांव पहुंच कर घटना को लेकर मृतक के परिजनों के अलावा गांव के कई लोगों से पूछताछ की. एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. पुलिस मामले में हर बिंदू पर छानबीन कर रही है.

जमीन विवाद में दोहरे हत्याकांड को दिया गया है अंजामः पुराने जमीन विवाद को लेकर हुई इस घटना में ग्राम प्रधान और मुखिया के पति की भूमिका संदेह में घेरे में है. हालांकि पुलिस ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर जहां मृतक के परिजनों और उनके पक्ष में खड़े ग्रामीणों में भय का माहौल है तो पुलिस के सामने यह चुनौती खड़ी हो गई है कि कहीं दोबारा बदले की भावना से किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दिया जाए. इसके लिए महेशपुर थाना की पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.