पाकुड़: जिले में बकरीद पर्व मनाए जाने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में जवानों और अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला. ये फ्लैगमार्च जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना से निकाला गया. इस फ्लैगमार्च का नेतृत्व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने किया. फ्लैग मार्च के दौरान इंदिरा चौक, अम्बेडकर, हिरणचौक, गांधीचौक होते हुए सिंधीपाड़ा, कालिकापुर, वल्लभपुर आदि जगहों का भ्रमण किया गया. इस फ्लैगमार्च का नेतृत्व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने किया.
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अधिकारियों ने फ्लैगमार्च के दौरान सड़कों पर आने जाने वाले लोगों, वाहन चालकों, दुकानदारों, ग्राहकों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील करते दिखे.
शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील
जिले के हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में अंचलाधिकारी, थानेदार सदलबल फ्लैगमार्च किया और अपने आने घरों में रहकर शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की. अधिकारियों ने सामूहिक नमाज नहीं पढ़ने, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने, सेनेटाइजर का उपयोग करने को लेकर भी लोगो को समझाया बुझाया गया.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: जीटी रोड का पानी खेतों में घुसने से धान की फसल बर्बाद, सड़क निर्माण कंपनी पर लगाया आरोप
प्रशासन को करे सहयोग
फ्लैगमार्च का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 1 अगस्त को जिले में बकरीद का पर्व मनाया जाना है और इसी को लेकर फ्लैगमार्च निकाला गया है. एसडीपीओ ने बताया कोरोना का बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लोगो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है और लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की जा रही है.