ETV Bharat / state

शहरी क्षेत्र में चल रहा था नकली कीटनाशक खरीद-बिक्री का काम, पुलिसिया छापेमारी में हुआ खुलासा - etv news

पाकुड़ में नकली कीटनाशक बना कर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. कीटनाशक बनाने वाली कंपनी ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. Fake pesticides in Pakur

Fake pesticides in Pakur
पाकुड़ में नकली कीटनाशक बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 7:43 PM IST

पाकुड़ में नकली कीटनाशक बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पाकुड़: नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है, जो जिले के किसानों के साथ-साथ एक कीटनाशक निर्माता कंपनी का शोषण कर खुद को फायदा पहुंचा रहा था. पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में नकली कीटनाशक इंडोफिल एम 40 बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस को चकमा देकर नकली कीटनाशक बनाने वाला पूरन चंद तिवारी भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें: Organic Farming : जैविक खेती से तैयार उत्पाद स्वास्थ्य के लिए लाभदायक, मांग-आपूर्ति में हो रही है बढ़ोतरी

मिली जानकारी के अनुसार, शहरी क्षेत्र के धनुषपूजा स्थित एक मकान में नकली कीटनाशक बनाकर बाजार में बेचने के मामले का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली कीटनाशक इंडोफिल एम 45 जब्त कर लिया. छापेमारी के दौरान मकान मालिक पूरन चंद्र तिवारी भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाने को इंडोफिल कंपनी के प्रतिनिधि ने सूचना दी थी कि उनकी कंपनी के नाम पर नकली इंडोफिल एम45 कीटनाशक बेचने का काम किया जा रहा है, जिससे कंपनी को भारी घाटा हो रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में इंडोफिल एम 45 के पैकेट को जब्त किया है.

भारी मात्रा में नकली कीटनाशक बनाने की सामग्री बरामद: इंडोफील कंपनी के प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने बताया कि कंपनी को शिकायत मिली थी कि पाकुड़ जिला मुख्यालय में नकली इंडोफील कीटनाशक का निर्माण और बिक्री की जा रही है. सूचना मिलने पर कंपनी की टीम पाकुड़ पहुंची और नगर थाने की पुलिस की मदद से छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली कीटनाशक पाउडर, कागज, पैकिंग मशीन समेत कई अन्य सामान जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि नकली कीटनाशक बनाकर कंपनी को नुकसान पहुंचाने और किसानों से धोखाधड़ी करने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

पाकुड़ में नकली कीटनाशक बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पाकुड़: नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है, जो जिले के किसानों के साथ-साथ एक कीटनाशक निर्माता कंपनी का शोषण कर खुद को फायदा पहुंचा रहा था. पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में नकली कीटनाशक इंडोफिल एम 40 बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस को चकमा देकर नकली कीटनाशक बनाने वाला पूरन चंद तिवारी भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें: Organic Farming : जैविक खेती से तैयार उत्पाद स्वास्थ्य के लिए लाभदायक, मांग-आपूर्ति में हो रही है बढ़ोतरी

मिली जानकारी के अनुसार, शहरी क्षेत्र के धनुषपूजा स्थित एक मकान में नकली कीटनाशक बनाकर बाजार में बेचने के मामले का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली कीटनाशक इंडोफिल एम 45 जब्त कर लिया. छापेमारी के दौरान मकान मालिक पूरन चंद्र तिवारी भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाने को इंडोफिल कंपनी के प्रतिनिधि ने सूचना दी थी कि उनकी कंपनी के नाम पर नकली इंडोफिल एम45 कीटनाशक बेचने का काम किया जा रहा है, जिससे कंपनी को भारी घाटा हो रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में इंडोफिल एम 45 के पैकेट को जब्त किया है.

भारी मात्रा में नकली कीटनाशक बनाने की सामग्री बरामद: इंडोफील कंपनी के प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने बताया कि कंपनी को शिकायत मिली थी कि पाकुड़ जिला मुख्यालय में नकली इंडोफील कीटनाशक का निर्माण और बिक्री की जा रही है. सूचना मिलने पर कंपनी की टीम पाकुड़ पहुंची और नगर थाने की पुलिस की मदद से छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली कीटनाशक पाउडर, कागज, पैकिंग मशीन समेत कई अन्य सामान जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि नकली कीटनाशक बनाकर कंपनी को नुकसान पहुंचाने और किसानों से धोखाधड़ी करने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.