पाकुड़: मालपहाडी ओपी क्षेत्र अंतर्गत घोषपाड़ा मैदान के निकट पुलिस ने विस्फोटक के साथ असिबुल शेख को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार असिबुल के पास से 496 पीस डेटोनेटर बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना मिलने के बाद ओपी प्रभारी शिवजी पांडेय ने अपने दल बल के साथ कार्रवाई की जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान घटनास्थल पर तीन लोग मौजूद थे जिसमें असिबुल को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका दो सहयोगी भागने में सफल हो गया. एसडीपीओ के मुताबिक असिबुल के खिलाफ पश्चिम बंगाल के नलहट्टी थाने में भी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. पूछताछ के दौरान असिबुल ने स्वीकार किया है कि वह डेटोनेटर पश्चिम बंगाल से लाकर पत्थर खदानों में पहुंचाने का काम करता था.
अशोक कुमार सिंह ने कहा कि असिबुल कई महीनों से इस कार्य में संलिप्त था, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.