पाकुड़: दहेज नहीं देने पर महिला की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के हिरणपुर प्रखंड के जबरदाहा गांव की है. मामले की सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज करके 7 लोगों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- साइबर अपराध का शिकार होने पर क्या करें, कहां करें शिकायत, किससे मिलेगी मदद
इस घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि सकीना के ससुराल वालों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जबकि उसके मायके की ओर से दहेज के लिए हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने 304 बी/34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ससुराल पक्ष के 4 पुरुष और 3 महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के दिए गए बयान की जांच पुलिस बिंदुवार कर रही है और पोस्टमाटम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई करेगी.